30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samantha Ruth Prabhu को फिर याद आए नागा चैतन्य, बोलीं- जब तलाक हुआ था तब मेरी हालत…

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने बताया जब उनका नागा चैतन्य से तलाक हुआ तब उनकी हालत कैसी हो गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
samantha_ruth_prabhu_broke_silence_with_divorce_naga_chaitanya_said_that_time_was_really_difficult.jpg

सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक पर बात की

Samantha Ruth Prabhu On Divorce: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक के बाद अपनी खराब हालत पर बात की। एक्ट्रेस मायोसिटिस (myositis) नाम की एक रेयर ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने तलाक के बाद क्या सोचती थी क्या करती थी सब बताया...

'फैमिली मैन 2' स्टार ने हेल्थ पॉडकास्ट टेक 20 में इसपर बात की और बताया कि कैसे ये पूरा एक्सपीरियंस बड़ा भयानक रहा। सामंथा ने बिना नाम लिए नागा चैतन्य से 2021 में तलाक पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया जब इस बीमारी का पता लगा उससे ठीक एक साल पहले वह पर्सनल लाइफ में कि वजह से काफी दुखी थीं। वो साल उनके लिए मुश्किलों भरा था उन्होंने आगे बताया कि

यह भी पढ़ें: Jackky Bhagnani रकुल को देंगे दिल छू लेने वाला सरप्राइज, कपल की शादी बनेगी यादगार

मुझे अच्छे से वो दिन याद है जब मेरे दोस्त, पार्टनर और मैनेजर हिमांक और मैं मुंबई से वापस आ रहे थे। मैंने उनसे कहा था कि मुझे अजीब महसूस हो रहा है। मैं काफी शांत हो गई हूं। काफी लंबे समय से मैं काफी परेशान थी। मैं सो नहीं पा रही थी। मुझे बेचैनी होती थी कुछ समझ नहीं आता था कि ये सब क्या हो रहा है। पर अब आखिर में मैंने ये जंग जीत ली। मैं अब आराम से सांस ले सकती हूं सो सकती हूं। अपना बेस्ट दे सकती हूं।

यह भी पढ़ें: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की मंडे को लगी लंका, 11वें दिन फिस्ड्डी हुआ कलेक्शन

सामंथा ने आगे बताया कि ये पॉडकास्ट इसलिए करना जरूरी था क्योंकि मैं नहीं चाहती जो मैंने झेला या जो मेरे साथ हुआ वह किसी और के साथ हो। लोग पछतावे में नहीं बल्कि सुरक्षित रहें।