
सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक पर बात की
Samantha Ruth Prabhu On Divorce: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से तलाक के बाद अपनी खराब हालत पर बात की। एक्ट्रेस मायोसिटिस (myositis) नाम की एक रेयर ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने तलाक के बाद क्या सोचती थी क्या करती थी सब बताया...
'फैमिली मैन 2' स्टार ने हेल्थ पॉडकास्ट टेक 20 में इसपर बात की और बताया कि कैसे ये पूरा एक्सपीरियंस बड़ा भयानक रहा। सामंथा ने बिना नाम लिए नागा चैतन्य से 2021 में तलाक पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया जब इस बीमारी का पता लगा उससे ठीक एक साल पहले वह पर्सनल लाइफ में कि वजह से काफी दुखी थीं। वो साल उनके लिए मुश्किलों भरा था उन्होंने आगे बताया कि
मुझे अच्छे से वो दिन याद है जब मेरे दोस्त, पार्टनर और मैनेजर हिमांक और मैं मुंबई से वापस आ रहे थे। मैंने उनसे कहा था कि मुझे अजीब महसूस हो रहा है। मैं काफी शांत हो गई हूं। काफी लंबे समय से मैं काफी परेशान थी। मैं सो नहीं पा रही थी। मुझे बेचैनी होती थी कुछ समझ नहीं आता था कि ये सब क्या हो रहा है। पर अब आखिर में मैंने ये जंग जीत ली। मैं अब आराम से सांस ले सकती हूं सो सकती हूं। अपना बेस्ट दे सकती हूं।
सामंथा ने आगे बताया कि ये पॉडकास्ट इसलिए करना जरूरी था क्योंकि मैं नहीं चाहती जो मैंने झेला या जो मेरे साथ हुआ वह किसी और के साथ हो। लोग पछतावे में नहीं बल्कि सुरक्षित रहें।
Published on:
20 Feb 2024 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
