
इस चीज को करने से घबरा रहीं Samantha Ruth
साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सामंथा 'मायोसिटिस' नामक बीमारी से लड़ रही हैं और डटकर खड़ी हैं। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की थी, जिसमें वो अस्पताल में नजर आ रही थी और उनके हाथों में ड्रीप लगी हुई थी। साथ ही उनके फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। सामंथा रुथ अपनी बीमारी के बारे में सभी का आगाह भी कर रही हैं। साथ ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ की जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस पार कर लेती हैं चैलेंज
साथ ही इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस अपने जिम ट्रेनर से ये भी कहती हैं कि 'नहीं... मुझे डर लग रहा है'। इसके बाद उनके ट्रेनर उनको प्रेरित करते हुए कहते हैं कि 'तुम कर लो गी कोशिश तो करो', लेकिन एक्ट्रेस बार-बार हिम्मत हारती नजर आती हैं और ट्रेनर लगातार उनको समझाता हैं और कहता है करो इसको और आखिर में एक्ट्रेस वो चैलेंज कर ही लेती हैं। वीडियो पर अब तक काफी संख्या में कमेंट्स भी आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Ishaan Khattar को नहीं पसंद भाभी Mira Rajput की ये आदात!
ये स्टार्स फिल्म में आने वाले हैं नजर
बता दें कि इस फिल्म में सामंथा के साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन जैसे को-स्टार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म लीडिंग लेडी के नए अवतार को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार है। इससे पहले सांमथा को अक्लेम्ड शो ‘द फैमिली मैन’ में रिमार्केबल परफॉरमेंस में देखा जा चुका है, जिसको बाद उनको दोबार उसी अवतार में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं।
यह भी पढ़ें:'Hostel Daze 3' थी Raju Srivastava लास्ट वेब सीरीज!
Updated on:
09 Nov 2022 11:35 am
Published on:
09 Nov 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
