8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरी चुप्पी को मेरी मंजूरी मत समझना’, क्या Naga Chaitanya की दूसरी शादी की खबरों से नाराज हैं Samantha Ruth Prabhu

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त चल रही हैं. इसके अलावा वो अपने ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करती हैं. ऐसे में उनका एक वॉर्निंग ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 23, 2022

'मेरी चुप्पी को मेरी मंजूरी मत समझना', क्या Naga Chaitanya की दूसरी शादी की खबरों से नाराज हैं Samantha Ruth Prabhu

'मेरी चुप्पी को मेरी मंजूरी मत समझना', क्या Naga Chaitanya की दूसरी शादी की खबरों से नाराज हैं Samantha Ruth Prabhu

'पुष्पा' फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने फैंस के दिलों पर राज करने के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ को अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन किसी न किसी खबर के चलते दोनों का नाम मीडिया के हैडलाइन में आ ही जाता है. ऐसा ही एक और खबर सामने आ रही है, जो काफी हैरान कर देने वाली है.

दरअसल, सामंथा ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया उतनी ही तेजी से दे रहे हैं. सामंथा के इस ट्वीट को वॉर्निंग ट्वीट (Warning Tweet) के तौर पर देखा जा रहा है. अपने ट्वीट में सामंथा लिखती हैं 'मेरी चुप्पी को मेरी इग्नोरेंस समझने की गलती कभी भी मत करना. मेरे शांत स्वभाव को मेरी मंजूरी मत समझना. मेरी विनम्रता को मेरी कमजोरी मत समझना'.

यह भी पढ़ें:क्या ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' की वजह से होने वाला है Will Smith और Jada Pinkett का तलाक?

इतना ही नहीं अपनी इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वो लिखती हैं 'विनम्रता की एक्सपायरी डेट हो सकती है'. वहीं उनके इस ट्वीट को फैंस कई तरह से ले रहे हैं. कोई इसको एक बात की तरह ले रहा है, तो कोई इसको वॉर्निंग की तरह, तो कई नागा के नजरिए से इसको देख रहा है. सामंथा ने बिना किसे के नाम का जिक्र किए इस तरह कई पोस्ट करती रहती हैं. बता दें कि इन दिनों नागा चैत्नय की दूसरी शादी की खबरें भी काफी जोरों पर थी, जिसको एक्टर ने बकवास बताया था.

इससे पहले भी एक्ट्रेस काफी चर्चओं में रही थीं, जब उन्होंने नागा चैतन्य को शादी का जोड़ा वापस लौटा दिया था. बताया जाता बै कि सामंथा ने जो शादी पर जोड़ा पहना था वो नागा की दादी सास का था, जिसे तलाक के बाद उन्होंने वापस कर दिया था. वहीं अगर एक्ट्रेस के काम की बात करें तो सामंथा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'यशोदा' की शूटिंग में बिजी हैं. उनके पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं.

यह भी पढ़ें: आखिर 28 अप्रैल को कौनसी कहानी सुनाने वाले हैं Aamir Khan?, क्रिकेट खेलते हुए किया खुलासा