6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या Sanjay Dutt से डर गए अल्लू अर्जुन, इस मूवी की वजह से खिसका दी ‘पुष्पा-2’ की रिलीज डेट?

Sanjay Dutt Upcoming Movie: क्या संजय दत्त से डर गए अल्लू अर्जुन? उनकी इस नई मूवी की वजह से उन्होंने पुष्पा-2 पोस्टपोन कर दी?

2 min read
Google source verification
Sanjay Dutt Upcoming Movie Double iSmart Release Date announced Allu Arjun Pushpa 2 Postponed

Sanjay Dutt Upcoming Movie: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त बहुत जल्द एक फेमस साउथ इंडियन मूवी की सीक्वल में नजर आएंगे। इसकी रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। इसे 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का नाम है ‘डबल इस्मार्ट’।

फिल्म मेकर्स ने इसका एक लेटेस्ट पोस्टर जारी करते हुए सोशल मीडिया पर ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। इस फिल्म में राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) लीड रोल में हैं और उनके अपोजिट यानी विलेन के रोल में दिखेंगे संजय दत्त।

यह भी पढ़ें Sikandar Update: ‘सिकंदर’ में कैसा होगा सलमान खान का लुक, वायरल फोटो में हो गया रिवील

क्या अल्लू अर्जुन डर गए संजय दत्त से?

फिल्म की पहली किस्त यानी ‘इस्मार्ट शंकर’ हिट थी, इसलिए इसका दूसरा पार्ट बनाया जा रहा है। मगर जैसे ही इसकी रिलीज डेट अनाउंस हुई तो संजू बाबा के फैंस कहने लगे कि अल्लू अर्जुन ने इसलिए ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) को आगे खिसका दिया। कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे कि खलनायक यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) से डर कर ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने ये फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें दिसंबर में नहीं रिलीज होगी Akshay Kumar की ‘वेलकम टू द जंगल’, क्या आमिर खान से डर गए खिलाड़ी कुमार?

हालांकि, ‘पुष्पा-2’ पोस्टपोन हो गई है या नहीं इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई नहीं है। बात करें ‘डबल इस्मार्ट’ (Double iSmart) की तो इस फिल्म में फिल्म निर्माता पुरी जगन्नाध बना रहे हैं। ‘डबल इस्मार्ट' 5 भाषाओं- तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

15 अगस्त को ये फिल्में भी होंगी रिलीज

ये दूसरी बार है जब निर्देशक पुरी जगन्नाथ और अभिनेता राम पोथिनेनी साथ काम कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिड़ंत ‘स्त्री-2’, ‘खेल खेल में’ और’ पुष्पा-2’ से होने वाली है।