scriptइस साउथ सुपरस्टार राजनेता का हुआ निधन, चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक | south actor aidmk leader jk rithesh died heart attack | Patrika News

इस साउथ सुपरस्टार राजनेता का हुआ निधन, चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक

locationमुंबईPublished: Apr 14, 2019 11:05:29 am

Submitted by:

Amit Singh

रिथीश ने कानल ‘नीर’, ‘नयागन’, ‘गुरु’, ‘पेन सिंगम’ और ‘एलकेजी’ जैसी तमिल फिल्मों में काम किया था।

south-actor-aidmk-leader-jk-rithesh-died-of-heart-attack

south-actor-aidmk-leader-jk-rithesh-died-of-heart-attack

अभिनेता और एआईएडीएमके के नेता जे.के. रिथीश ( jk rithesh ) का शनिवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। जे.के. रिथीश (46) के परिवार में उनकी पत्नी जोथीश्वरी और एक पुत्र है। भाजपा के रामनाथपुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार नयनार नागेंद्रन के लिए प्रचार-प्रसार करने के बाद दोपहर का खाना खाने रामनाथपुरम जिले में अपने घर लौटने के बाद उन्होंने घबराहट की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित क र दिया।

south-actor-aidmk-leader-jk-rithesh-died-of-heart-attack

रिथीश ने कानल ‘नीर’, ‘नयागन’, ‘गुरु’, ‘पेन सिंगम’ और ‘एलकेजी’ जैसी तमिल फिल्मों में काम किया था। व ह 2009 में डीएमके के टिक ट पर रामनाथपुरम संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे। हालांकि उन्होंने डीएमके से इस्तीफा देकर एआईएडीएमके का दामन थाम लिया था।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने रिथीश के निधन पर शोक जताया है। सा थ ही फिल्म जगत में भी शौक का माहौल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो