8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

46 साल का ये एक्टर अपनी ‘भाभी’ से करने जा रहा है शादी, इंडस्ट्री में मचा तहलका

Actor Wedding: एक्टर तलाक के बाद दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वह अपनी भाभी संग ही साथ फेरे लेंगे।

2 min read
Google source verification
Sai Kiran Sravanthi Wedding

Sai Kiran Sravanthi Wedding

Sai Kiran Sravanthi Wedding: इंडस्ट्री के फेमस एक्टर को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जल्द ये हीरो शादी के बंधन में बंधने वाला है। कई बार देखा जाता है कि एक फिल्म या एक शो में काम करते-करते स्टार्स को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। ऐसे ही एक और टॉलीवुड के एक्टर हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है। ये एक्टर जल्द दूल्हा बनने वाला है। हम बात कर रहे हैं एक्टर साई किरण की। साई किरण के फैंस इस खबर के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये खबर आई कि साईं किरण की शादी होने वाली है पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। हर जगह से एक्टर को बधाई मिलने लगीं। खबर है कि साईं किरण किसी और से नहीं बल्कि अपनी भाभी से ही शादी कर रहे हैं।

एक्टर साईं किरण करेंगे अपनी भाभी से शादी (Sai Kiran Sravanthi Wedding)

साईं किरण तेलुगू से लेकर तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री के शहंशाह रह चुके हैं। उनका फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा है। शुरुआत से ही उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, लेकिन धीरे-धीरे उनके करियर का ग्राफ गिरने लगा और उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थी। इसके बाद साईं किरण ने फिल्म नहीं टीवी पर वापसी की और धूम मचा दी, लेकिन अपनी एक्टिंग से ज्यादा एक्टर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। साल 2010 में उन्होंने वैष्णवी नाम की लड़की से शादी की थी। कपल की एक बेटी भी हुई, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया और दोनों का तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें : धीरे-धीरे जिंदगी से हार रही हैं हिना खान! पोस्ट में लिखा दर्द, बोलीं- भगवान मुझे अब…

एक्ट्रेस स्रवंती से शादी करेंगे साईं किरण

एक्टर सालों बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। वह एक्टर 'कोयीलम्म' सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्रवंती से शादी करने जा रहे हैं। कपल की सगाई हो चुकी है। बता दें, एक्ट्रेस स्रवंती ने एक सीरियल में साईं किरण की भाभी का रोल निभाया था और अब वह उन्हीं से शादी करने जा रहे हैं।