
mohan das
साउथ इंडस्ट्री इन दिनों अपने एक्शन के अलावा विवादों के कारण भी चर्चा में रहने लगी है। हाल ही में एक्ट्रेस श्री रेड्डी के कास्टिंग काउच विवाद के बाद अब एक और एक्ट्रेस विवादों में आ गई हैं। यह एक्ट्रेस हैं ममता मोहनदास। ममता ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि अगर कोई महिला किसी दिक्कत में फंस जाती हैं उसमें कुछ गलती उसकी भी होती है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि मुझे ये कहना चाहिए लेकिन अगर एक महिला दिक्कत में फंसती है तो मुझे लगता है कि कहीं न कहीं वह भी उस हालत की जिम्मेदार होती है।' एक्ट्रेस आगे कहती हैं – 'अगर मैं इस तरह के किसी हालात में फंसती हूं.. कोई मुझे अब्यूज करे या डिसरिस्पेक्ट करे या इसी तरह से कुछ हो तो मुझे लगता है कि मैं ऐसा मानूंगी कि शायद मैंने भी ऐसा कुछ एंटरटेनिंग कर दिया हो।' तभी ममता जल्दी से अपने स्टेटमेंट को क्लिर भी करती हैं।' अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह किसी पर उंगली नहीं उठा रही हैं।
Coming soon ‘NEELI’ .. @neelimalayalammovie
A post shared by mamta mohandas (@mamtamohan) on
ममता अपने बयान में ये भी कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि 'वुमन इन सिनेमा कलेक्टिव' की जरूरत है। इंडिया टुडे के अनुसार, वह कहती हैं, 'यह तब हुआ जब मैं यहां नहीं थी। अगर आप मुझसे कहेंगे कि क्या आप इसका हिस्स बनना चाहेंगी, तो शायद मैं इसका हिस्सा कभी न बनती। यह इसलिए नहीं कि मैं इसके खिलाफ हूं, क्योंकि मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं।'
EID MUBARAK | ഞങ്ങളുടെ" നീലി " കുടുംബത്തിന്റെ ഹൃദയംനിറഞ്ഞ പെരുന്നാൾ ആശംസകൾ ♥️ @neelimalayalammovie
A post shared by Mamta Mohandas (@mamtamohan) on
असॉल्ट केस पर उन्होंने कहा
ममता ने बताया कि मुझसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया था कि उस केस के बारे में आप क्या कहना चाहती हैं। तो मैंने कहा कि वह कुछ ऐसा था कि उस केस के बारे में कुछ सालों पहले उन्हें कहना चहिए था। मैं जानती हूं वह केस (एक्टर का एक्ट्रेस को असॉल्ट करने का मामला) जब भड़का, वह तब सामने नहीं आया था जब वह हुआ। वह बहुत पहले हुआ था। ऐसे में जिसके साथ भी ये हुआ, वह इस घटना के होने को लेकर अवेयर था। उसे पता था कि ऐसा हो सकता है। और उसके साथ वह हुआ।’
Published on:
21 Jul 2018 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
