Ram Charan attend Sharwanand-Rakshita Reddy Wedding : साउथ स्टार शर्वानंद आज अपनी मंगेतर रक्षिता रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों जयपुर के लीला पैलेस में शादी करेंगे। जिसमें शामिल होने के लिए राम चरण भी पहुंचे हैं। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
साउथ एक्टर शर्वानंद (Sharwanand) आज राजस्थान के जयपुर में अपनी मंगेतर रक्षिता रेड्डी (Rakshita Reddy) संग डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। दोनों यहां के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बधेंगे। कपल की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शादी में कई करीबी लोग शामिल हो रहे हैं। इस बीच दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) भी पहुंच चुके हैं। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
बीते दिनों शुक्रवार को शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी का संगीत फंक्शन रखा गया था। जिसमें अभिनेता के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। एक्टर की फैमिली ने इस दौरान खूब डांस किया। खुद शारवानंद भी अपनी हल्दी सेरेमनी में स्टेज पर कुछ लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए। इस बीच अपने करीबी दोस्त की खुशी में शरीक होने के लिए राम चरण भी पहुंचे।
आरआरआर स्टार रामचरण ने अपनी मौजूदगी से संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में वह अकेले पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाई। एथनिक वियर में रामचरण काफी डैशिंग दिखे। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि शारवानंद की शादी को लव कम अरेंज्ड एलायंस कहा जा रहा है।
बता दें कि एक्टर शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी की सगाई इसी साल जनवरी के महीने में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने करीब 6 महीने रुककर ग्रैंड इंडियन वेडिंग की तैयारी की। हालांकि सगाई के 5 महीनों तक जब शादी को लेकर कुछ अपडेट सामने नहीं आया तब ये रिपोर्ट्स हवा में तैरने लगी थीं। इन रिपोर्ट्स का खंडन कर फिल्म स्टार की टीम ने साफ किया था कि एक्टर अपनी शादी से पहले वर्क कमिटमेंट्स पूरा करना चाहते हैं। इस वजह से ही शादी में देरी हो रही है।
शर्वानंद ने अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर आखिरकार रक्षिता रेड्डी से जून महीने में ही शादी की तैयारी शुरू कर दी। आज ये कपल जन्मों-जन्मों के बंधन में बंधने वाला है। ये तेलुगु सिनेमा की एक बिग स्टार वेडिंग है।