
प्रभास की फिल्म राजा साहब के पोस्टर का एक सीन
The Raja Saab Release Date: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म राजा साहब को लेकर दिल खुश करने वाली खबर आई है। जिस चीज का फैंस इंतजार कर रहे थे वह खत्म हो गया है। फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हट गया है। आइए आपको बताते हैं किस दिन मूवी थिएटर में दस्तक देगी…
फिल्म ‘राजा साहब’ एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास का डबल रोल देखने को मिलेगा। इसी बीच फिल्म ‘द राजा साब’ के मेकर्स ने फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म राजा साहब इसी साल यानी 2025 में 5 दिसंबर को दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
फिल्म राजा साहब की रिलीज डेट को पहले पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी की वजह से आगे बढ़ा दिया गया था। कहा जा रहा था कि मूवी इस साल के अंत में आएगी और ऐसा ही हुआ। फिल्म दिसंबर में थिएटर में दस्तक देगी। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि फिल्म का टीजर 16 जून, 2025 को सुबह 10:52 बजे आएगा, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें, फिल्म राजा साहब में प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। जबकि विलेन का किरदार इस फिल्म में संजय दत्त निभाएंगे। बताते चले कि प्रभास की एक और अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ की भी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। फिल्म में एक्टर रुद्र की भूमिका निभाएंगे और उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी हैं। मूवी का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं और ये एक पौराणिक ड्रामा फिल्म है।
Updated on:
03 Jun 2025 12:01 pm
Published on:
03 Jun 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
