
nusrat jahan
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से संसद तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री-सांसद नुसरत जहां ने शादी के बाद अपनी पहली फिल्म साइन कर ली हैं। नुसरत ने यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। एक्ट्रेस ने असुर नाम की एक फिल्म साइन की है। यह एक बंगाली फिल्म है। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के निर्देशक पावेल ने बताया कि फिल्म 'असुर' की कहानी तीन दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें त़ृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां के अलावा अभिनेता अबीर चटर्जी और जीत को साइन किया गया है।
पोस्टर की बात करें तो इसमें मां दुर्गा की छवि नजर आ रही है और एक शख्स उनकी आरती करते दिख रहा है। नुसरत ने जो पोस्टर शेयर किया उसमें भी उन्होंने लुक पोस्टर रिलीज होने की बात की। लेकिन वह पोस्टर अभी कहीं नजर नहीं आया। नुसरत की पोस्ट पर इस तरह के कमेंट्स की बहार है कि 'हमें असुर का इंतजार है'।
बता दें कि नुसरत अंतिम बार साल 2018 में 'नकाब' फिल्म में नजर आई थीं। यह फिल्म पिछले साल'क्रिसक्रॉस' रिलीज हुई थी इसके बाद से उन्होंने राजनीति और शादी के चक्कर में किसी प्रोजेक्ट में हाथ नहीं डाला था। लेकिन अब दर्शकों को उनके लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उन्होंने 'असुर' साइन कर ली है।
Published on:
03 Sept 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
