28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड से Prabhas को मिला सुपर हीरो बनने का न्यौता, ‘आदिपुरुष’ में एक्टर के रोल की विदेश तक हो रही चर्चा

साउथ फिल्म के एक्टर भी करने वाली हैं हॅालीवुड में डेब्यू। हॉलीवुड स्टूडियोज हिंदी फिल्मों के सितारों को तो अपनी फिल्मों में जगह देते रहे हैं। लेकिन अब उनका ध्यान दक्षिण भारतीय सिनेमा की तरफ पहली बार गया हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 04, 2022

universal studio keen to lock prabhas for the franchise of a superhero

universal studio keen to lock prabhas for the franchise of a superhero

हॉलीवुड स्टूडियोज अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक्टर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। फिल्म ‘बाहुबली’ सीरीज के सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली अखिल भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज से पहले हॉलीवुड की एक मेगा बजट फिल्म में सुपरहीरो के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं।

बता दे कि सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधेश्याम फ्लॉप साबित हुई थी। जिसके बाद से वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में काफी कम ही दिखते हैं। प्रभास के पास अब भी भारतीय सिनेमा के कुछ फिल्में है। अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ वह निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म कर रहे हैं।

फिल्म ‘केजीएफ’ के निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशक में बनने वाली फिल्म सालार’का भी पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी तेजी से शुरु होता दिख रहा हैं। इसके अलावा उनके पास एक फिल्म निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की भी है।

फिलहाल की बात करें तो देश भर के दर्शकों को फिल्म ‘आदिपुरुष’का बेसबी से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की माने तो इस फिल्मके में पराक्रमी राम का जो रूप प्रभास ने धरा है, उसके चर्चे हॉलीवुड तक पहुंच चुके हैं।

आपको बता दे कि प्रभास ने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा मेहनत कि हैं। और ये पहली हिंदी फिल्म होने जा रही है जो देश की मुख्य भाषाओं के साथ साथ दुनिया की उन तमाम देशों की भाषाओं में भी डब की जाएगी, जहां राम की कथाएं किसी न किसी रूप में परंपराओं के रूप में चली आ रही हैं।

बता दे कि खबर यह आ रही हैं कि आदिपुरुष’ की पोस्ट प्रोडक्शन टीम से यह खबर मिली हैं कि एक दिग्गज हॉलीवुड स्टूडियो के हाल ही में प्रभास से संपर्क की हैं। हालाकिं अभी प्रभास की और से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि प्रभास को इस फिल्म में एक एशियन सुपरहीरो का किरदार करने का प्रस्ताव मिला है।

यह भी पढ़ें- Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee के घर गूंजी किलकारी, देखे वीडियों