
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार विजय जोसेफ(Thalapathy Vijay ) की मोस्टअवेटेड फिल्म मास्टर(Master) का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। विजय ने खुद ट्विटर अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में विजय(Thalapathy Vijay ) ने ब्लू शर्ट पहन रखा है साथ ही अपने एक हाथ से अपना सर पकड़ा हुआ है। ये तस्वीर हल्की मोसन में दिखाई दे रही है।
बता दें फिल्म मास्टर में विजय के अलावा शांतनु भाग्यराज, मालविका मोहनन और एंड्रिया जेरेमियाह जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन लोकेश कनकराज कर रहे हैं। लोकेश साउथ के बड़े निर्देशक हैं। उन्होंने हाल ही में आई फिल्म मामंगम और कैथी का निर्देशन किया है। बताते चलें फिल्म मास्टर इसी साल मार्च के महीनें में रिलीज हो सकती है।
Published on:
01 Jan 2020 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
