28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘मास्टर’ का पहला पोस्टर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखे विजय जोसेफ

विजय जोसेफ(Thalapathy Vijay ) की मोस्टअवेटेड फिल्म मास्टर(Master) का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 01, 2020

vijay_joseph_upcoming_film_master_first_poster_release.jpg

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार विजय जोसेफ(Thalapathy Vijay ) की मोस्टअवेटेड फिल्म मास्टर(Master) का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। विजय ने खुद ट्विटर अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में विजय(Thalapathy Vijay ) ने ब्लू शर्ट पहन रखा है साथ ही अपने एक हाथ से अपना सर पकड़ा हुआ है। ये तस्वीर हल्की मोसन में दिखाई दे रही है।

म्यूजिशियन की माली हालत देख फूट-फूटकर रोईं नेहा कक्कड़, मदद के लिए दिये 2 लाख रुपये

Happy New Year 2020 के Welcome के लिए हैं तैयार, इस बार भेजे इस तरह के खूबसूरत मैसेज

बता दें फिल्म मास्टर में विजय के अलावा शांतनु भाग्यराज, मालविका मोहनन और एंड्रिया जेरेमियाह जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन लोकेश कनकराज कर रहे हैं। लोकेश साउथ के बड़े निर्देशक हैं। उन्होंने हाल ही में आई फिल्म मामंगम और कैथी का निर्देशन किया है। बताते चलें फिल्म मास्टर इसी साल मार्च के महीनें में रिलीज हो सकती है।