28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGF 2 स्टार यश को पहली बार मुंबई में मिला था एक्टिंग करने का मौका, डायरेक्टर ने स्टेज पर चढ़ने से रोककर कहा ‘पहले देख के सीखो

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) स्टार यश (Yash) लाखों दिलों पर राज करते हैं। यश की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। सभी लोग एक्टर को यश के नाम से जानते हैं।

3 min read
Google source verification
yash

2018 में KGF देखने के बाद सिनेमा हॉल से बहार आने वाला हर शख्स सिर्फ एक व्यक्ति के बारे में बात कर रहा था और सिर्फ उसी के बारे में जानना चाहता था- रॉकिंग स्टार यश। फिल्म में यश का किरदार रॉकी भाई मुंबई का बेताज बादशाह था और अपने एक मिशन पर पहली बार KGF में गया था। हम यहां बात कर रहे हैं ‘केजीएफ चैप्टर 2’ स्टार यश की। यश इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। रिलीज से पहले ही ये उम्मीद जताई जा रही है कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई यश जैसा स्टारडम पाना चाहता है। फिल्म में यश एक एक बहुत सॉलिड डायलॉग था, जब एक किरदार उनसे पूछता है ‘मुंबई क्या तेरे बाप की है?’ तो उसे जवाब देते हुए रॉकी कहता है- ‘नहीं रे, तेरे बाप की है और तेरा बाप मैं हूं!’ और जिसने भी थिएटर में KGF देखी होगी उसे याद होगा कि इस डायलॉग के बाद जनता के शोर से थिएटर्स फटने को तैयार थे।

लेकिन मुंबई से यश का ये कनेक्शन सिर्फ फिल्म में ही नहीं था। बल्कि मैसूर में अपने गांव से पहली बार 300 रूपए लेकर, थिएटर सीखने बेंगलुरु पहुंचे यश को असल में स्टेज पर पहली बार एक्टिंग करने का मौका मुम्बई में ही मिला था। एक इंटरव्यू में यश ने बताया कि बेंगलुरु पहुंचकर उन्होंने थिएटर जॉइन तो कर लिया था, लेकिन वहां वो बैकस्टेज काम करते थे। मुंबई में माटुंगा की एक कन्नड़ एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम में इस थिएटर ग्रुप को परफॉर्म करने के लिए बुलाया।

यश ने बताया, “मैं मुम्बई इसलिए गया कि इस थिएटर ग्रुप के साथ ट्रेवल करो तो वो रहने-खाने का सारा खर्च खुद मैनेज करते थे, बस यही बात थी। मैं तो घर से 300 रूपए लेकर बेंगलुरु आया था, तो मुझे किसी तरह मैनेज करना था। तो मैं जोड़ के चलता था कि अगर इनके साथ जाऊंगा तो खाना-पीना सब हो जाएगा साथ में सीखने को भी मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि वहां एक एक्टर लास्ट मौके पर कहीं बाहर चला गया और एक एक्टर की ज़रूरत पड़ी तो उन्होंने कहा कि वो करेंगे। यश ने बताया, “मैं बैकस्टेज काम करता था और जब मैं स्टेज पर चढ़ने ही वाला था तो मेरे डायरेक्टर ने मुझे रोक दिया कि ‘नहीं तुम नहीं’। इस बात पर मुझे बहुत ख़राब लगा और मैंने उनसे बात की। मैंने कहा कि आपने बोला कोई भी आ जाओ इसलिए मैं आ रहा था। इसपर उन्होंने कहा- ‘नहीं पहले देख के सीखो, तब एक्टिंग करने आगे आना।’ लेकिन मैंने जिद की कि मैं करूंगा तो फिर उन्होंने मुझे करने दिया।” यश ने बताया कि ये डायरेक्टर नागवर्ण सर थे जिन्होंने KGF में न्यूज़ चैनल मालिक का भी रोल किया है।

आपको बता दें यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2, 14 अप्रैल को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है। सुपरहिट फिल्म का सीक्वल रॉकी (यश) के इर्द-गिर्द घूमता है, जो जनता का तारणहार बन जाता है जबकि सरकार उसे एक खतरे के रूप में देखती है। केजीएफ में अपने किरदार रॉकी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा किरदार है जो शुरुआत से ही आता है। उसके पास संघर्ष हैं लेकिन उसके पास जीवन में दृष्टि है। मैं उन गुणों से रिलेट करता हूं।”

हिंदी में सुपरस्टार बनने के बारे में बात करते हुए यश ने कहा, "बहुत कुछ बदल गया है। अगला बड़ा सुपरस्टार होता रहेगा लेकिन लोगों को स्वीकार करना होगा।" ऐक्टर जल्द ही अपनी हिन्दी फिल्म की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा, नवभारत टाइम्स द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यश ने हिंदी सीखने पर कहा, "हर दिन आपको विश्वास करना होगा कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है। मैं सबकुछ समान रूप से लेता हूं। मैंने हिंदी भी सीखी है।"

यह भी पढ़ें- जब अनुपम खेर के स्टारडम की वजह से शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग रुकने की आ गई थी नौबत