
खनन का खेल: टोडारायसिंह में 1200 टन बजरी का अवैध स्टॉक किया सीज , प्रशान ने डेढ़ दर्जन स्थानों पर की कार्रवाई
टोडारायसिंह. बनास नदी किनारे स्थित बोटूंदा क्षेत्र में अवैध बजरी स्टॉक पर कार्रवाई करते हुए उपखण्ड प्रशासन ने करीब एक दर्जन स्थानों पर लगभग 1200 टन बजरी के स्टॉक सीज कर निगरानी में रखा गया है। उपखण्ड अधिकारी डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई को लेकर एसआईटी की ओर से गश्त की जा रही है।
इधर, पिछले दिनों बोटूंदा क्षेत्र में वनभूमि, चारागाह व खाते की भूमि पर बजरी के स्टॉक करने की शिकायत मिली थी। बुधवार को नायब तहसीलदार गोपाल जांगिड़ की अगुवाई में पटवारी व गिरदवारों की टीम ने बोटूंदा क्षेत्र स्थित करीब 15 स्थानों पर एकत्रित बजरी का स्टॉक मिला।
अवैध स्टॉक को सीज करते हुए सबंधित व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि बजरी खनन करने को लेकर खनिज विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही बजरी का अनाधिकृत स्टॉक खातेदारी भूमि पर पाए जाने पर उक्त भूमि को सिवायचक करने तथा सरकारी भूमि होने पर 91 की कार्रवाई की जाएगी।
-बजरी माफिया से आहत ग्रामीण
टोडारायसिंह. बजरी खनन से जुड़े लोगों से न केवल प्रशासन बल्कि आमजन भी आहत है। बुधवार को छाणबास सूर्या क्षेत्र के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामवासी रामदयाल गुर्जर, सीआर मुकेश गुर्जर, रामअवतार, घासी, गोवर्धन समेत अन्य ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि बनास नदी किनारे गांवों में चालक बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली तेज गति से चलाते है तथा उलाहना देने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देते है। स्थिति यह है कि मंगलवार को छाणबासू सूर्या निवासी धनराज व भगवान गुर्जर के साथ भी ट्रैक्टर चालक व उसके साथियों ने मारपीट व जानलेवा हमले की कोशिश की।
बजरी से भरे तीन वाहन पकड़े
देवली. उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी की अगुवाई में मंगलवार रात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बजरी का परिवहन कर ले जा रहे तीन वाहनों को पकड़ा है। तहसीलदार रमेशचंद जोशी ने बताया कि राजमहल मार्ग पर खेड़ा गांवड़ी की तरफ टे्रलर व ट्रक बजरी भरकर जाते दिखे, जिनके चालक व खलासी गश्ती दल को देखकर भाग छूटे।
इन वाहनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद में गश्ती दल ने शहर के पेट्रोल पंप चौराहे पर बजरी से भरे ट्रक को पकड़ा है। जिसके चालक को अधिकारियों ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों वाहन पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Published on:
26 Sept 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
