7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: 13 साल के बच्चे की हत्या, शव देख मां-बहनों के उड़े होश, इलाके में मची सनसनी

निवाई के नला रोड स्थित कच्ची बस्ती में तेरह वर्षीय बालक की हत्या से सम्पूर्ण बस्ती में सनसनी फैल गई और सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Mar 24, 2025

murder in Niwai

निवाई (टोंक)। नला रोड स्थित कच्ची बस्ती में तेरह वर्षीय बालक की हत्या से सम्पूर्ण बस्ती में सनसनी फैल गई और सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बालक की हत्या की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा व निवाई थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां साक्ष्य एकत्रित कर एफएसएल और एमओबीटीम को टोंक से बुलवाया। बालक के शव को उप जिला अस्पताल लाकर मोर्चरी में रखवा दिया।

निवाई थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पंकज रैगर (13) पुत्र कमलेश रैगर निवासी लाखनपुर बौंली हाल निवासी कच्ची बस्ती नला रोड के रूप हुई। बालक की हत्या की सूचना के बाद लोग, रिश्तेदार और बस्ती के लोग उप जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए। बस्ती के लोगों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम साढे चार बजे मृतक की मां और दो छोटी बहनें घर में घुसी थी।

यह भी पढ़ें : शिक्षिका ने सुसाइड नोट में लिखा-मेरे पास मरने के सिवाय कोई चारा नहीं, तांत्रिक को बताया मौत का जिम्मेदार

जहां कमरे में पंकज लहूलुहान था और उसके सिर में चोट थी। कमरे में खून फैला हुआ था। कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ और सामान फैला हुआ था। मां और बहनों के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़कर आए तो पंकज का शव पड़ा मिला। रिश्तेदारों ने बताया कि पंकज के माता- पिता मजदूरी करते है। मृत बालक एकलौता पुत्र था। पंकज कक्षा नौ का छात्र बताया जा रहा है। उससे छोटी आठ व दस साल की दो बहनें है।