10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध का एक और गेट खुला, लगातार चौथे दिन छोड़ा जा रहा पानी; बनास नदी में चली नाव

Bisalpur Dam: जयपुर सहित 3 जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से लगातार चौथे बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Anil Prajapat

Jul 27, 2025

bislpur
Play video

बीसलपुर बांध के गेट खोलकर बनास नदी में छोड़ा जा रहा पानी। फोटो: पत्रिका

टोंक। जयपुर सहित 3 जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध से लगातार चौथे बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के केचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद बीसलपुर बांध से पानी की निकासी बढ़ाई है। रविवार को बीसलपुर बांध का एक और गेट खोला गया है। ऐसे में अब दो गेट खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

बांध परियोजना के सहायक अभियंता दिनेश बैरवा ने बताया कि बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर जिसमें 38.70 टीएमसी का जलभराव रखते हुए बांध के कैचमेंट एरिया व निकटवर्ती जलभराव से हो रही अतिरिक्त पानी की आवक गेट खोलकर बनास नदी में छोड़ी जा रही है।

बीसलपुर से पानी की निकासी बढ़ाई

जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह से ही बीसलपुर बांध के दो गेट संख्या 10 व 11 को खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 18 हजार 30 क्यूसेक कर दी गई। गेट संख्या 10 को 2 मीटर तक खोलकर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, गेट संख्या 11 को एक मीटर खोलकर बनास नदी में 6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है।

बनास नदी में चली नाव

बता दें कि बीसलपुर बांध से गुरुवार से बनास नदी में पानी की निकासी जारी है। शनिवार को बांध के गेट संख्या 10 को एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में 6 हजार 10 क्यूसेक पानी की निकासी दिनभर चली। नदी मार्ग पर लोगों की आवाजाही बंद करने के बाद बनास नदी में लोग हस्तचालित नाव से नदी पार करते नजर आए।