28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्नि को साक्षी मान साथ जीने मरने की खाई कसमें, 45 जोड़ों का हुआ सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार

सुबह दूल्हों की निकासी निकाली गई, जो कल्याणजी मन्दिर के दर्शनों के बाद समारोह स्थल जाट धर्मशाला पहुंची।  

2 min read
Google source verification
 तोरण की रस्म

मालपुरा में जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में तोरण की रस्म अदा करते दूल्हे।

मालपुरा. चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बजाणियां ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजनों से शादी-ब्याह में खर्च होने वाली फिजूलखर्ची पर लगाम लगता है। चिकित्सा राज्य मंत्री ने यह बात रविवार को डिग्गी ग्राम स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित जाट समाज के 16 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में आयोजित आशीर्वाद समारोह में कही।

अध्यक्षता करते हुए राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने कहा कि जाट समाज के सभी भामाशाहों के सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ है। समारोह को जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व विधायक जीतराम चौधरी, प्रधान सरोज चौधरी, उनियारा प्रधान ममता जाट, आरएएस प्रभातीलाल जाट, समाजसेवी बन्नालाल जाट जहाजपुर, कैलाशचन्द डारवाल व कमलेश कुण्डरवाल ने भी सम्बोधित किया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष बद्रीलाल ढारवाल, कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह दगोलिया, पूर्व अध्यक्ष प्रो. कुम्भाराम चौधरी, छीतर लाल ताकर, हजारी लाल, संयोजक रामलाल बगडिय़ा, रामधन चौधरी, रामलाल कशवाह, हीरालाल, बंजरग लाल, मुकेश खादवाल, रामनारायण सरूड़ सहित समाज के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व सुबह दूल्हों की निकासी निकाली गई, जो कल्याणजी मन्दिर के दर्शनों के बाद समारोह स्थल जाट धर्मशाला पहुंची। जहां पं. महेश चन्द शर्मा के सान्निध्य में तोरण की रस्म, वरमाला व पाणिग्रहण संस्कार की रस्म अदा की गई।

‘सामूहिक विवाह से फिजूलखर्ची पर रोक लगती है’
मालपुरा. देशवाली समाज के तत्वावधान में मालपुरा में अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास में द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को 36 जोड़ों का निकाह कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों से जहां एक और फिजूलखर्ची पर रोक लगती है वही समाज के एक दूसरे लोगों को जानने-पहचानने का अवसर मिलता है।

देशवाली समाज के प्रदेश जनरल सदर सजबार खां सोलंकी ने कहा कि समाज के सभी लोगों के परस्पर सहयोग से ऐसे आयोजन सम्भव है। समारोह को देशवाली विकास बोर्ड अजमेर के पूर्व चेयरमैन शाबुद्दीन भुट्टो, शहर अध्यक्ष दिनेश विजय ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में शहर काजी वकार अहमद ने 36 जोड़ो का निकाह सम्पन्न कराया तथा इसके पश्चात इनके सफल दाम्पत्य जीवन के लिए दुआ की गई। सदर सुबराती खां नेव, नायब सदर कय्युम तंवर, सेके्रटी गुलाब सिलार, शाहीद जेड़, इस्माइल खां नेब सहित समाज के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।