28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन माह तक किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म , गर्भवती होने पर चला मामले का पता, पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ किया मामला दर्ज

पुलिस ने मामला दर्ज कर देवली अस्पताल में किशोरी का मेडिकल कराया।  

2 min read
Google source verification
दुष्कर्म

बंथली. घाड़ पुलिस थाने की सरोली पुलिस चौकी क्षेत्र के जलसीना गांव निवासी किशोरी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया।

बंथली. घाड़ पुलिस थाने की सरोली पुलिस चौकी क्षेत्र के जलसीना गांव निवासी किशोरी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। तीनों युवकों के खिलाफ मामला शनिवार रात थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर देवली अस्पताल में किशोरी का मेडिकल कराया। चौकी प्रभारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने बताया कि जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा को सौंपी है।

चौकी प्रभारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपित जलसीना निवासी प्रेमलाल पुत्र बद्रीलाल माली, सेठी पुत्र कालू मीणा व सुरेन्द्र पुत्र प्रकाश मीणा है। उन्होंने बताया कि पीड़ीता की ओर से दर्ज कराए मामले में बताया कि वह चार माह पूर्व उसके पिता जयपुर मजदूरी करने व मां, दादी व भाई बाहर गए थे वह घर में अकेली थी। इसी दौरान तीनों आरोपित देर शाम आए ओर घर में स्थित दुकान से गुटखा देने को कहा। पीड़ीता गुटखा देने दुकान अंदर गई तो आरोपितों ने उसे पकड़ जबरन दुष्कर्म कर धमकी देकर फरार हो गए।

भाई की हत्या करने की दी धमकी
पुलिस ने बताया कि आरोपितों की ओर से दुष्कर्म करने के दौरान किशोरी के शोर मचाने व परिजनों सहित अन्य को बताने पर छोटे भाई की हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। इस दौरान किशोरी ने भय के मारे घटना की जानकारी किसी को नहीं दी।

बाद में जब उसकी तबियत खराब होने लगी ओर मां के बार-बार पुछने पर उसने घटना क्रम की जानकारी दी। चिकित्सक से जांच कराने पर उसने किशोरी के पेट में चार माह का गर्भ बताया। इस पर शनिवार किशोरी अपनी मां के साथ घाड़ थाने आई ओर तीनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।

पुलिस टीम गठीत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा ने मामला दर्ज होने के तत्काल बाद घाड़ थानाप्रभारी रामेश्वर मीणा के नेतृत्व में सरोली चौकी प्रभारी राजेन्द्रप्रसाद शर्मा सहित पांच पुलिसकर्मियों की टीम गठीतकर आरोपितों को गिरफ्तार करने को रवाना कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।