
मालपुरा. मालपुरा से केकड़ी जाने वाले मार्ग पर वेल्डिंग करा रहे एक पेट्रोल के टैंकर के आग पकड़ लेने से क्षेत्र में हडक़म्प मच गया।
मालपुरा. मालपुरा से केकड़ी जाने वाले मार्ग पर वेल्डिंग करा रहे एक पेट्रोल के टैंकर के आग पकड़ लेने से क्षेत्र में हडक़म्प मच गया। टैंकर के खाली होने व दमकल के मौके पर पहुंचने तथा टैंकर में पानी होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी अनुसार रिलांयस पेट्रोल पम्प पर डीजल व पेट्रोल खाली कर टैंकर चालक बीजवाड़ निवासी रामेश्वर जाट टैंकर में लिकेज होने के कारण उसमें लगभग पन्द्रह से दो हजार लीटर पानी भरकर ट्रक स्टैण्ड क्षेत्र में गैस वेल्डिंग करवाने आया था। गैस वेल्डिंग करते समय अचानक बेल्डिंग की आग की चिनंगारिया टेंकर में लगने से टैंकर ने आग पकड़ ली।
इससे लोगों में हडक़म्प मच गया तथा नगरपालिका से पहुंची दमकल के पहुंचने से आग पर काबू पाया जा सका। टैंकर के सभी ढक्कन खुले होने व उसके खाली होने से एक हादसा होने से टल गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए तथा पुलिस ने मौके पर पहुंच टैंकर को रवाना किया।
अलग-अलग हादसों में आठ घायल, एक की मौत
मालपुरा. उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार रात को अलग-अलग हादसों में आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सभी घायलों को जयपुर रैफर किया गया। हादसों को लेकर केकड़ी मार्ग पर ग्रामीणों ने दो घंटे तक जाम लगाया।
जानकारी अनुसार मालपुरा-केकड़ी मार्ग पर स्थित इन्दौली गांव में सडक़ पार कर रहे एक युवक रामलाल जाट (33) पुत्र हरचन्द को तेज गति से आ रही एक जीप ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक जीप सहित मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तथा उन्होंने रात के समय ही सडक़ पर बढ़ रहे हादसों को लेकर जाम लगा दिया।
दो घंटे लगे जाम से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नेे समझाइश कर जाम खुलवाया। मृतक रामलाल का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं दूसरे मामले में मालपुरा-जयपुर मार्ग पर डेंचवास के निकट जयपुर से आ रही वैन सरसों की तुड़ी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली में जा घुसी, जिससे वैन में सवार गनवर रामपुरा निवासी रामरनत माली पुत्र रायचंद, सपना पत्नी रामरतन, मालपुरा निवासी शंकर माली, लाली पत्नी शंकर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
एक अन्य मामले में मालपुरा-टोडारायसिंह मार्ग पर अम्बापुरा गांव में निर्माणाधीन सडक़ पर बाइक स्लीप हो जाने से राधास्वामी नगर जयपुर निवासी हंसराज गुर्जर पुत्र किशनलाल व कृपालभैंरू के निकट सडक़ पर पड़े मृत जानवर से बाइक के टकरा जाने से बन का खेड़ा निवासी विष्णु गुर्जर पुत्र किशन तथा मालपुरा-पचेवर मार्ग पर बाइक स्लीप होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे बरोल निवासी सीताराम पुत्र धन्नाराम, कैलाश पुत्र गोपाल गम्भीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया।
Published on:
29 Apr 2018 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
