
दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में तीन महिलाओं सहित 8 जने हुए घायल
रानोली कठमाणा. क्षेत्र के मोहनाबाद में खेत की मेड़ पर बबूलों की कटाई को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष fight in two sides में 8 जने घायल Injured हो गए। इनमें से गंभीर अवस्था में एक को टोंकtonk तथा एक जयपुर Jaipur रैफर किया गया हैं। थानाधिकारी छोटेलाल मीणा ने बताया कि मोहनाबाद में एक पक्ष के व्यक्तियों ने खेत के मेड़ के बबूल काट दिए थे।
इस पर दूसरे पक्ष ने अपने स्वामित्व जताते हुए उलाहना दिया। इस पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इसके बाद घायलों को पीपलू अस्पताल पहुंचाया।
खूनी संघर्ष में प्रथम पक्ष से हीरालाल, छोटूलाल, धापु (30), संपत्त पत्नी हीरालाल, रामादेवी पत्नी रामचंद्र तथा दूसरे पक्ष के कालू पुत्र रामनारायण, भंवरलाल पुत्र रामनारायण, रसाल पत्नी रामनारायण घायल हुए हैं।
इनमें से गंभीर हालत होने पर हीरालाल व रसाल को प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रैफर किया गया। शेष का उपचार पीपलू चिकित्सालय में चल रहा हैं।
7 नामजद समेत 60 के खिलाफ मामला दर्ज
दूनी. राजमहल में गाय से अमानवीय क्रूरता किए जाने के संदेह को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से राजमहल-टोडारायसिंह मार्ग घंटों जाम कर आमजन को परेशानी में डालने पर दूनी पुलिस ने राजमहल निवासी सात नामजद समेत साठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोपितों के खिलाफ दूनी थानाप्रभारी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। थानाप्रभारी नरेश कंवर ने बताया की मार्ग जाम करने के आरोपित राजमहल निवासी समेत अन्य साठ जने है। उन्होंने बताया की कस्बे में गाय के साथ अमानवीय क्रूरता के संदेह को लेकर आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण सडक़ों पर आ गए और कस्बा स्थित राजमहल-टोडारायसिंह मार्ग पर पत्थर व झाडिय़ा लगाकर जाम लगा दिया।
इस दोनों ओर मार्ग वाहनों की कतार लग गई। बाद में मौके पर पहुंचे देवली एसडीओ अशोक त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक नानगराम मीणा, घाड़ थानाप्रभारी गंगाराम ताखर, देवली थानाप्रभारी गयासुद्दीन व दूनी थानाप्रभारी मय जाप्ते के जाम स्थल पर पहुंचे ओर ग्रामीणों से समझाइस कर दो घंटे बाद अवरोधक हटाकर जाम खुलवाया।
Published on:
05 Jul 2019 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
