1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 रुपए चोरी के आरोप से आहत छात्रा ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखी यह बातें

चोरी का आरोप लगने पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा ने शनिवार सुबह पंखे के फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Sep 23, 2017

suicide in nawai

suicide in nawai

निवाई। चोरी का आरोप लगने पर एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा ने शनिवार सुबह पंखे के फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद दिनभर विद्यालय नेताओं एवं पुलिस- प्रशासन की छावनी बना रहा। छात्रा अपेक्षा (14) पुत्री उदयचन्द मीणा निवासी केमला जिला करौली पर कुछ छात्राओं द्वारा 150 रुपए चोरी करने का आरोप लगाने से वह तनावग्रस्त हो गई। उसके बाद मयंका, सुनिता, अनोखी, नैना एवं मनीषा मीणा सहित कई छात्राओं देर रात तक उसको समझाया।

उसके बाद खाना खिलाकर उसको सुला दिया। वह कमरा नम्बर 6 में रहती थी। शनिवार अलसुबह वह नहीं मिलने पर साथी छात्राओं ने उसे तलाश किया। इस पर अपेक्षा कमरे में पंखे से झूलती मिली। घटना की सूचना विद्यालय प्रशासन को दी गई। विद्यालय प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस एवं उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य को दी।

पुलिस वृत्ताधिकारी सुनील कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना का जायजा लिया, जिसके दौरान मौके पर सुसाइड नोट मिला। इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक कमल बैरवा एवं पंचायत समिति प्रधान चन्द्रकला गुर्जर ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वार्डन होती तो यह घटना नहीं होती। सूचना पर पहुंचे परिजन दादा केदार मीणा, ओमप्रकाश, अमरसिंह एवं शबकेश मीणा में रोष देखा गया। इस दौरान परिजन बिलखते रहे।

आहत होकर उठाया कदम
अपेक्षा ने सुसाइड नोट में उस पर लगे चोरी का आरोप से आहत होकर उसने यह कदम उठाया जाना बताया है। उसने माता-पिता, दादा-दादी एवं सहेलियों से भी इस घटना के लिए उसने माफी मांगी है। पुलिस ने घटना की परिजनों को दी। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। बाद में प्रशासन के समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमत हुए। देर शाम शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया। इस घटना को लेकर मीणा समाज के लोगों में रोष देखा गया।