20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजरंग दल ने रैली निकाल कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, हिन्दू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

Bajrang Dal rally देशभर में हो रही हिन्दू विरोधी गतिविधियों को बंद कराने की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में रैली निकाली। वे कलक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

2 min read
Google source verification
bajrang-dal-rushed-out-protest-rally-in-the-collectorate

बजरंग दल ने रैली निकाल कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, हिन्दू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

टोंक. देशभर में हो रही हिन्दू विरोधी गतिविधियों को बंद कराने की मांग को लेकर बजरंग दलbajrang dal के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में रैली निकाली। वे कलक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

प्रांत विद्यार्थी प्रमुख राहुल जायसवाल तथा प्रांत युवा वाहिनी प्रमुख नरेंद्र शर्मा जयसिंहपुरा ने बताया कि गत कुछ सालों में अलगाववादी मानसिकता के साथ चलने वाले जिहादी संगठनों की देश विरोधी व हिन्दू द्रोही गतिविधियों के कारण देश में हिन्दू समाजHindu society व उसके धर्म स्थलों पर हमले हो रहे हैं।

read more: video: बस में सफर कर रहे पोस्टमास्टर की मौत, चालक ने लौटाया मृतक का साढ़े तीन लाख रुपए का बैग

मॉब लिंचिंग Mobs lining के नाम पर झूठी घटनाओं को बड़ा चढ़ा कर पेश कर ग्रामीणों व गौरक्षकों तथा अन्य राष्ट्रवादियों को बदनाम किया जा रहा है। जिहादी आतंकवाद की बात हो या लव जिहाद की, हिन्दुओं के जबरन धर्मान्तरण Converts भी हो रहा है। कश्मीरी अलगाववाद, केरल, बंगाल व कर्नाटक में हिन्दुओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं।

दिल्ली के व्यावसायिक केंद्र चांदनी चौक क्षेत्र में मंदिर व हिन्दू घरों पर हमले किए गए। सूरत, जयपुर व रांची में भारत विरोधी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे हिन्दू समाज में आक्रोश है। गौ हत्यारों, गौ-तस्करों, हमलावरों आदि को बचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू आस्था के केन्द्रों को निशाना बनाया जा रहा है।

read more:बलात्कार व मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

‘जय श्री राम’ जैसे उदघोष को झूठे तरीके से दुरुपयोग कर बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इन सभी जिहादी व कथित सैक्यूलर वादी अराजक व अराष्ट्रीय तन्त्र के मित्थ्या प्रचार तथा प्रत्यक्ष व परोक्ष हमलों पर अंकुश लगाकर शान्ति प्रिय हिन्दू समाज व राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में मयंक बुन्देल प्रखंड संयोजक, राहुल जायसवाल प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख, नरेंद्र शर्मा जयसिंहपुरा प्रान्त युवा वाहिनी प्रमुख, सुनील सह प्रखंड संयोजक, दीपक नगर संयोजक, विजय चौधरी सह नगर कार्यवाह, परिषत साहू जिला संयोजक अभाविप, गणेश सैनी महासचिव, अंकित, राम मेहरा, संग्राम बलवीर आदि शामिल थे।

tonk news in hindi , Tonk Hindi News


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग