
बीसलपुर घूमने आए बाइक सवार चार जने सडक़ दुर्घटना में हुए गंभीर घायल हुए
टोडारायसिंह. जयपुर से बीसलपुर Bisalpur घूमने आए बाइक सवार Bike rider चार युवक लौटने के दौरान आईटीआई के निकट सडक़ दुर्घटना Road accident में गंभीर रूप से घायल Serious injury हो गए, जिसमें दो युवको को रैफर किया गया।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार घायल युवक झुग्गी झौपड़ी खातीपुरा जयपुरJaipur निवासी अशोक पुत्र कैलाश बणजारा, दीपू पुत्र शेरसिंह, राहुल पुत्र अनेक सिंह व जयसिंह पुत्र कल्याण सिंह है। चारों युवक जयपुर से एक ही बाइक पर सवार होकर बीसलपुर घूमने आए थे।
बीसलपुर से जयपुर लौटते समय टोडारायसिंह-मालपुरा मार्ग पर आईटीआई श्रीनगर के निकट अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए, जिससे चारो गंभीर रूप से घायल हो गए।
चारों को टोडारायसिंह सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अशोक व दीपू को टोंक रैफर किया है। शेष का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
read more: पानी के लिए करनी पड़ रही है भारी मशक्कत
सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत
टोडारायसिंह. क्षेत्र के पंवालिया निवासी एक युवक की आगरा-कन्नौज के बीच सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक पंवालिया निवासी धर्मराज (20) पुत्र रामधन चौधरी है।
परिजनों के अनुसार धर्मराज वोल्वो बस में परिचालक (खलासी) था। वह साथी चालक बनकाखेड़ा निवासी राजू के साथ वोल्वो बस में काम करता था। शनिवार तडक़े आगरा-कन्नौज के बीच वोल्वो बस अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें धर्मराज समेत बस में सवार आधा दर्जन से अधिक सवारियों की मौत हो गई तथा करीब डेढ़ दर्जन सवारियां भी घायल हो गई।
घायलों में बनकाखेड़ा निवासी राजू नामक बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार तडक़े सुबह धर्मराज वोल्वो बस में सफर के दौरान केबिन में सो रहा था।
इसी बीच चालक के नींद में होने से फिरोजाबाद के निकट अचानक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें धर्मराज की मौत हो गई, पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह धर्मराज का शव उसके पैतृक गांव पंवालिया लाया गया। जहां शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, बस चालक राजू का जयपुर में इलाज चल रहा है।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
01 Jul 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
