9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: कैचमेंट एरिया के साथ जलभराव वाले इलाके में मानसून की बनी बेरूखी, त्रिवेणी दो मीटर पर स्थिर

Bisalpur Dam Update: मानसून की बेरूखी के चलते बारिश नहीं होने के कारण बीसलपुर बांध में पानी की आवक रूकने के कगार पर पहुंच गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Anil Prajapat

Jun 30, 2025

Bisalpur-Dam-7

बीसलपुर बांध। फोटो: पत्रिका

टोंक। राजधानी के साथ ही अजमेर व टोंक जिलों के कंठतर करने वाले बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती जलभराव क्षेत्र में बीते चार दिनों से मानसून की बेरूखी के चलते बारिश नहीं होने के कारण बांध में पानी की आवक रूकने के कगार पर पहुंच गई है।

हालांकि सोमवार सुबह तक बांध से जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद भी बांध का गेज बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में बना हुआ है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज गत शनिवार सुबह एक सेमी घटकर 312.56 आर एल मीटर रह गया था। जिसमें 20.340 टीएमसी का जलभराव था।

जो सोमवार सुबह 6 बजे तक जयपुर, अजमेर व टोंक जिले में जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में टूटा बारिश का 36 साल पुराना रिकॉर्ड, एक ही दिन में यहां हुई सर्वाधिक बारिश

त्रिवेणी दो मीटर पर स्थिर

इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज बीते दो दिनों से दो मीटर पर स्थिर बना हुआ है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है।


यह भी पढ़ें

राजस्थान के यहां हुई जोरदार बारिश, इस मानसून में पहली बार बहने लगी 2 नदी

यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के बीच Good News, 25 साल में तीसरी बार ये बांध छलकने को आतुर