
बीसलपुर बांध। फोटो: पत्रिका
टोंक। राजधानी के साथ ही अजमेर व टोंक जिलों के कंठतर करने वाले बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती जलभराव क्षेत्र में बीते चार दिनों से मानसून की बेरूखी के चलते बारिश नहीं होने के कारण बांध में पानी की आवक रूकने के कगार पर पहुंच गई है।
हालांकि सोमवार सुबह तक बांध से जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद भी बांध का गेज बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में बना हुआ है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज गत शनिवार सुबह एक सेमी घटकर 312.56 आर एल मीटर रह गया था। जिसमें 20.340 टीएमसी का जलभराव था।
जो सोमवार सुबह 6 बजे तक जयपुर, अजमेर व टोंक जिले में जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू होगी।
इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज बीते दो दिनों से दो मीटर पर स्थिर बना हुआ है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Published on:
30 Jun 2025 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
