9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update: राजस्थान के यहां हुई जोरदार बारिश, इस मानसून में पहली बार बहने लगी 2 नदी

Rajasthan Monsoon: जबर्दस्त बारिश के चलते इस मानसून में जवाई और मगाई नदी पहली बा​र बहती दिखी। यह नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Anil Prajapat

Jun 30, 2025

Jawai-River

जवाई नदी में बहता पानी। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Monsoon: पाली। राजस्थान के पाली जिले में राणकपुर व परशुराम वादियों में जोरदार बारिश हुई। इससे क्षेत्र के नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक हुई। तेज बारिश से कस्बे की सड़कों पर पानी फैल गया, कोटसेरिया नाला भी उफान से बहता दिखा। जबर्दस्त बारिश के चलते इस मानसून में जवाई और मगाई नदी पहली बा​र बहती दिखी। यह नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई

पालिका क्षेत्र व अरावली पर्वतमालाओं में रविवार सुबह से घटाघोप बादल छाए रहे, रणकपुर व परशुराम वादियों में सुबह 6 बजे से बारिश शुरू हुई जो करीब ढाई से तीन घंट जमकर बरसे। इससे रणकपुर/सादडी बांध की सहायक मगाई नदी रणकपुर राजमार्ग पुलियों पर से बहती दिखी, नदी उतरने पर छोटे वाहन गुजरे।

जलसंसाधन विभाग के अभियंता रोहित चौधरी ने बताया बारिश से रणकपुर सादडी बांध 10 फीट नए पानी की आवक के साथ रविवार शाम 5 बजे 51 फीट पार पहुंच गया। इसकी भराव क्षमता 62.70 फीट है। 22.25 फीट भराव क्षमता वाले राजपुरा बांध 5 फीट हुआ। पालिका क्षेत्र में सवा 7 बजे बाद रिमझिम से एकाएक दो घंटे तक तेज बारिश में 25 मिमी हुई। कोटसेरिया नाला जिसमें 7 रास्तों के पानी एक साथ गिरता है। बारिश व बांधों में पानी की आवक से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई।

नदी देखने उमड़े ग्रामीण

बिसलपुर में रविवार को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक हल्की बारिश हुई जबकि आदिवासी पर्वतीय इलाकों समेत बेड़ा में अच्छी बारिश होने के समाचार मिले। पहाड़ी इलाकों में मौसम की पहली अच्छी बारिश होने से बेड़ा जवाई नदी में मौसम की पहली वर्षा से नदी बहने लगी। जवाई नदी देखने आस पास गांवों के ग्रामीण उमड़े।

यह भी पढ़ें: मानसून को और ताकतवर बना रहा यह सिस्टम, इतने घंटे में पकड़ेगा स्पीड, भारी बारिश की चेतावनी

जवाई नदी उफान पर

बाली उपखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र काकराडी सहित आस-पास के गांवों मे सुबह से जोरदार बारिश शुरू हुई। करीब पांच-छह घंटे तक जारी रही। इससे काकराडी से गुजरने वाली जवाई नदी उफान पर चली तथा आवागमन भी बाधित रहा। भाजपा युवा नेता मुकेश गरासिया ने बताया की तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली चमकती रही।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के बीच Good News, 25 साल में तीसरी बार ये बांध छलकने को आतुर

सादडी में 1 इंच बारिश

जलसंसाधन विभाग के अनुसार रविवार शाम 5 बजे तक सादडी में 1 इंच, बाली तहसील 55 मिमी व देसूरी 17 मिमी बारिश दर्ज हुई। जबकि पहाड़ों में मूसलाधार बारिश से राणकपुर सादडी बांध 51 फीट, राजपुरा 5 फीट, दांतीवाड़ा 7 फीट, कोट बांध 0.40 मीटर पार हुआ।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 10 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज रफ्तार हवाएं