
जयपुर/टोंक। टोंक से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 12 पर बीती रात एक सडक़ हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसा एक रोडवेज बस और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुआ। दरअसल राडवेज बस ने ट्रॅाली को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वाले और घायल लोग सभी एक ही परिवार के थे और भात भरकर वापस लौट रहे थे। मामले की जांच कर रही मेंहदवास थाना पुलिस ने बताया देर रात हादसा दाखिया मोड़ के पास हुआ। मोड़ के पास ही स्थित दाखिया गांव से गुर्जर समाज के लोग गैरोली में अपने किसी परिचित के यहां भात भरकर वापस लौट रहे थे।
दाखिया मोड़ पर हुआ हादसा
दाखिया मोड़ पर गांव से कुछ ही दूरी पर अचानक पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली दूर जा गिरी और पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पच्चीस लोग हादसे में घायल हुए। इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक
टै्रक्टर-ट्रॉली में एक ही परिवार के 30 लोग सवार थे। हादसे का शिकार होने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक हैं। गंभीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है। हादसे के बाद बस चालक बस वहीं छोडकऱ भाग गया।
Published on:
22 Jan 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
