2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहे कारीगर की करंट से हुई मौत

काम में जुटी मकान मालिक की पत्नी नोरती भी करंट की चपेट में आने से झटका खाकर दूर जा गिरी।

2 min read
Google source verification
 करंट से कारीगर की मौत

टोडारायसिंह. फूट्यादेवरा गांव में निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहे एक कारीगर की रविवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

टोडारायसिंह. फूट्यादेवरा गांव में निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहे एक कारीगर की रविवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। एसआई रामकुंवार ने बताया कि मृतक याकूबपुरा तहसील उनियारा निवासी राधेश्याम (53) पुत्र रामकुंवार नायक है। वह शाम को कन्हैयालाल के मकान की छत पर निर्माण कर रह था।

इस बीच कार्य के दौरान फंटी(निर्माण काम में आने वाला औजार) छत से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन से छू गई। इससे राधेश्याम झुलस गया। मौके पर काम में जुटी मकान मालिक की पत्नी नोरती भी करंट की चपेट में आने से झटका खाकर दूर जा गिरी। ग्रामीणों ने उसे चिकित्सालय पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर, ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम परिवार व अन्य साथियों के साथ दो तीन महीनों से पंचायत व नगरपालिका क्षेत्र में घरों में निर्माण कार्य करता था। इधर, कन्हैयालाल ने बताया कि उसने दो वर्ष पहले भी निगमकर्मियों को मकान से गुजर रही बिजली लाइन को हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

युवक हुआ लापता
टोंक. शहर के समीप बमोर गांव से काम के लिए दुबई गया युवक लापता हो गया। उसे तलाशने की गुहार परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर की है। इसमें बमोर निवासी कमलेश रैगर ने बताया कि उसका छोटा भाई बनवारीलाल गत 15 जनवरी को हवाई यात्रा से दुबई गया था। उसे दुबई स्थित डेल्टा कम्पनी में मैसन पद पर ज्वॉइन करना था, लेकिन वह कम्पनी में नहीं पहुंचा। उससे कोई सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा है।

परिजनों को आशंका है कि वह कहीं लापता हो गया है। उन्होंने बनवारी लाल को तलाशने की गुहार की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने उसके भाई बनवारी को तलाशने के लिए सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है। इधर, मामले में पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।