
टोंक में चोरी के बाद दुकान में बिखरा सामान।
टोंक. जिले में चोर शातिर हो गए हैं। वारदात के बाद सबूत नहीं छोडऩा चाहते। चोरों ने अब सीसीटीवी कैमरे की कम्प्यूटर में लगी हार्डडिस्क ले जानी शुरू कर दी है। ऐसा शनिवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सवाईमाधोपुर चौराहे स्थित सीमेंट की दुकान में हुआ। जहां चोर वारदात के बाद हार्डडिस्क भी ले गए।
पुलिस ने बताया कि वारदात राजेश ट्रेडर्स सीमेंट की दुकान में हुई। चोर पीछे के दरवाजे का ताला तोडकऱ अंदर घुसे और गल्ले में रखे 15 हजार रुपए अन्य सामान ले गए। वे जाते समय सीसीटीवी की हार्डडिस्क ले गए, ताकि पुलिस पता नहीं लगा सके। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
परचून व जनरल सामान पार
आदर्शनगर क्षेत्र में स्थित दुकान से रविवार शाम चोर परचून व जनरल सामान ले गए। वारदात आदर्श नगर निवासी नीरज विजयवर्गीय की श्रीश्याम किराना एवं जनरल स्टोर में हुई। दुकानदार ने बताया कि शाम को दुकान खुली छोडकऱ वह पास स्थित एक दुकान में सामान लेने गया था। इस बीच दुकान से चोर हजारों का परचून व जनरल स्टोर का सामान ले गए। पीडि़त का चोरी का मामला कोतवाली पुलिस में दर्ज कराया है।
टोंक में चोरी के बाद दुकान में बिखरा सामान।
सिक्के बरामद
मालपुरा. थाना पुलिस ने चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर चांदी के पांच सिक्के बरामद किए हैं। थाना प्रभारी हरिराम कुमावत ने बताया कि आदर्श नगर स्थित रामवतार गुप्ता के मकान में 20 अगस्त 2017 को चोरी की वारदात हुई थी।
इसमें प्रोडक्शन वारंट पर मालपुरा जेल से गिरफ्तार आरोपित घाटी रोड निवासी ओम उर्फ ओमप्रकाश मोग्या की निशानदेही पर घाटी गांव से चांदी के पांच सिक्के बरामद किए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
दो गिरफ्तार
सरोली चौकी पुलिस ने गैरोली मोड़ पर ट्रैक्टर में तेज आवाज में टेप बजाने पर चालक गैरोली निवासी लेखराज कोली को गिरफ्तार कर टेप मशीन जब्त कर ली। वहीं जलसीना में पुराने लेन-देन मामले में झगड़ा करते जलसीना निवासी मानसिंह मीणा को गिरफ्तार
किया है।
Published on:
22 Jan 2018 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
