
बंथली क्षेत्र के घाड़ में हत्या का मामला दर्ज कराने आए ग्रामीण।
बंथली. घाड़ थाना क्षेत्र के गैरोटी स्थित दायीं मुख्य नहर में छह दिन पहले मिले किशोर के शव के मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों व समाज के लोगों ने गुरुवार दोपहर घाड़ थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ किशोर की हत्या कर शव को नहर में बहाने का मामला दर्ज कराया है।
घाड़ थाना प्रभारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि मृतक भरनी निवासी कालू उर्फ आशाराम (१५) पुत्र बृजमोहन कुम्हार है। उन्होंने बताया कि मृतक के बड़े भाई भागचन्द कुम्हार की ओर से दर्ज कराए मामले में बताया कि ९ नवम्बर की शाम कालू घर से खाना खाकर राजमार्ग स्थित दुकान पर सोने की कहकर घर से गया था।
सुबह दुकान गए परिजनों को कालू के नहीं मिलने पर आस-पास तलाश कर लोगों से जानकारी की, लेकिन वह नहीं मिला। गत दस नवम्बर को कालू का शव गैरोटी स्थित नहर में बहता मिला था।
किया था फोन
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम खाना खाकर होटल पर सोने गए कालू ने रात नौ से दस बजे के बीच परिजनों को मोबाइल से फोन कर छान गांव में दोस्तों के साथ होने की बात कही। इस पर परिजन उसे वापस जल्दी आने की कहकर सो गए।
इस बारे में थानाप्रभारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि कालू के भाई भागचन्द कुम्हार की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांचकर तह तक जाएंगे। जांच में ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
आरोपितों को जेल भेजा
निवाई. युवतियों को जबर्दस्ती ले जाने एवं छेड़छाड़ करने के मामले मेें गिरफ्तार आरोपित युवकों को बरोनी थाना पुलिस ने गुरुवार को टोंक के अजा-अजजा अत्याचार निवारण न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपित एजाज मंसूरी एवं मोहम्मद इरशाद दोनों निवासी निवाई हैं।
उल्लेखनीय है कि पहाड़ी पेट्रोल पम्प के समीप होटल से गत ७ नवम्बर को पुलिस ने दो युवक व दो युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। युवतियों के बयान के बाद उन्हें शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में पीडि़ता ने आरोपितों के खिलाफ जबर्दस्ती ले जाने एवं छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया था।
इस पर पुलिस ने उन्हें फिर से इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय से दो दिन के रिमाण्ड पर लिया था। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपितों की कार जब्त कर की है।
Published on:
17 Nov 2017 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
