2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीएसई 10 रिजल्ट 2018- बेटियों का रहा दबदबा तो बेटों ने भी किया नाम रोशन, आंवा की रमा स्वर्णकार ने 96.80 अंक प्राप्त कर गांव का बढ़ाया गौरव

सीबीएसई दसवीं के घोषित परिक्षा परिणाम में छात्राओं का दबदबा रहा  

2 min read
Google source verification
CBSE 10 results 2018

टोंक. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया।

टोंक. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। आवां की बेटी व श्रीसुधासागर पब्लिक स्कूल की छात्रा रमा स्वर्णकार ने सीबीएसई 10वीं के परिणाम में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का मान बढ़ाया है। छात्रा ने इसका श्रेय दादी सजन देवी, पिता प्रमोद स्वर्णकार, मां मधुबाला व शिक्षकों के मार्गदर्शन व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी से मिली प्रेरणा को दिया है।

वह नियमित 6 से सात घंटे अध्ययन करती थी। रमा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जताई। उच्च अंक प्राप्त करने की सूचना पर सरपंच राधेश्याम चंदेल सहित ग्रामवासी छात्रा को मिठाई खिला व बधाइयां देने आ रहे थे। छात्रा रमा का विद्यालय परिवार की ओर से भी मिठाई खिलाकर व गौरव रूपी पगड़ी पहना सम्मान किया। इस मौके पर संस्था निदेशक ओमप्रकाश जैन, पवन जैन, अध्यापक ओमप्रकाश राजोरा, श्रवण कोठारी, हरिशंकर सैनी व अन्य भी थे।

सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल के वत्सल मालपानी ने 96.20, अभिनव शर्मा ने 94.40, तनुजा प्रधान ने 93 तथा गविश दीक्षित ने 90.40 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर संस्था निदेशक बाबूलाल शर्मा, प्रबन्ध निदेशक हितेश शर्मा, संस्था प्रधान शिप्रा शर्मा, उपाचार्य एंटनी आदि ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराते हुए आगे भी मेहनत करते रहने पर जोर दिया।

इसी प्रकार सेंट जोजफ पब्लिक स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय निदेशक गोरधन हिरोनी ने बताया कि छात्र रिद्धम कपूर ने 94, नमन कासलीवाल ने 91.80, अनम खान ने 91.60, तनिष्क विजयवर्गीय ने 91 तथा आयुषी सेलीवान ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए।

इमान्युअल स्कूल प्राचार्य बेनी थॉमस ने बताया कि विद्यालय की रुचिका चौधरी ने 95.80, खुशी मीणा ने 95.20, अक्षतकुमार ने 92.60, हर्षित गर्ग ने 91.80, हर्ष यादव ने 91.20 एवं भूमिका गोगवाल ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल किए।

स्कूल व अभिभावकों का नाम किया रोशन
टोडारायसिंह. बी. एल. इन्टरनेशनल स्मार्ट स्कूल के चार विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इस पर संस्था के चैयरमेन कन्हैयालाल चौधरी व निदेशक राधा चौधरी ने होनहारों को बधाई दी। उन्होंने बताया विद्यालय के युगांशी चतुर्वेदी ने 93.33, अविशी जैन ने 92, अंजली शर्मा ने 90.67 व सार्थक पाटीदार ने 90.33 अंक हासिल किए।


रानोली-कठमाणा. संस्कार पब्लिक स्कूल पीपलू के रचित जैन ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। रचित जैन ने सफलत का श्रेय दादा ओमप्रकाश, दादी संतोष, पिता विनोद, मम्मी सोना देवी जैन को देते हुए इंजिनियर बनने की इच्छा जताई है।


उत्कृष्ट रहा परिणाम
निवाई. सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में डॉ. के. एन. मोदी विद्यालय के विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कक्षा 10 की इशिता शर्मा ने 93.2 प्रतिशत एवं सामी हुसैन ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है।