2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक स्थिति खराब होने व कर्जे का बोझ बढऩे के कारण किया किया ऐसा काम, आखिर आए पुलिस गिरफ्त में

व्यापारी ने घर के बाहर मूंग से भरा ट्रक खड़ा किया था। इसे कोई चोरी कर ले गया था। ट्रक में 156 बोरी मूंग की भरी थी।  

2 min read
Google source verification
 चोरी के आरोपित

पचेवर. मूंग से भरे ट्रक को चोरी करने दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पचेवर. मूंग से भरे ट्रक को गत दिनों चोरी करने के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। चोरी करने दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये ट्रक चालक ने साथी की मदद से चोरी किया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक पचेवर निवासी सद्दीक पुत्र अब्दुल अजीज व साथी इमरान पुत्र छुट्टन है।

थाना प्रभारी राधाकिशन मीना ने बताया कि गत 8 नवम्बर रात व्यापारी प्रेमचन्द जैन ने घर के बाहर मूंग से भरा ट्रक खड़ा किया था। इसे कोई चोरी कर ले गया था। ट्रक में 156 बोरी मूंग की भरी थी। इसकी कीमत आठ लाख पचास हजार थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने खाली ट्रक को मुहाना मण्डी सांगानेर जयपुर से जब्त कर लिया था, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आए थे।

जांच में पुलिस ने पहले चालक सद्दीक की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। बाद में पुलिस ने उसके साथी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चालक सद्दीक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कर्जा भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में उसने वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश शर्मा के निर्देशन तथा मालपुरा के उपाधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम में थानाप्रभारी राधा किशन, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, अजब सिंह, रामराज, रामनिवास, अर्जुन, सियाराम, केदार, रोहिताश, राजेश व नन्द किशोर शामिल थे।

इंजनों के पाटर््स जब्त किए
टोंक. बीसलपुर परियोजना अभियन्ताओं ने नगर वितरिका का निरीक्षण कर अवैध रूप से रखे इंजनों के पार्टस, नोजल आदि जब्त कर लिए। सहायक अभियन्ता निर्मल माथुर ने बताया कि टेल तक पानी पहुंचे। इसके लिए दिनभर वितरिका पर गश्त की गई।

इस दौरान अनकमाण्ड क्षेत्र में पानी ले जा रहे किसानों को समझाया तथा इंजन आदि हटवाए। इसके बावजूद नहीं मानने पर इंजनों के पार्टस आदि जब्त किए। टीम में कनिष्ठ अभियन्ता श्रवण कुमावत, अमनदीन, अर्चना मीना आदि शामिल थे।