
बिजली के खम्भे से टकराई वैशाली नगर आगार की रोडवेज बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
मालपुरा. मालपुरा-जयपुर सडक़ मार्ग पर डिग्गी थानान्तर्गत चांदसेन बांध के पास मंगलवार को एक बाइक सवार Bike rider को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस roadways Bus बिजली के खम्भे Electric pillars से टकरा कर रैलिंग Railing को तोड़ कर बंाध में गिरने से बच गई।
जानकारी अनुसार वैशाली नगर आगार Vaishali Nagar Depot की रोडवेज बस दिल्ली Delhi से चलकर जयपुर Jaipur होते मालपुरा की ओर आ रही थी। चांदसेन बांध के पास बस चालक Bus driver बाइक सवार को बचाने प्रयास में संतुलन खो बैठा।
इसी दौरान चलती बस सडक़ किनारे लगी रैलिंग तोड़ कर विद्युत पोल से टकरा बांध में गिरते गिरते बची। चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर बस को नियन्त्रित कर लिया।
वहीं घटना के बाद बस में बैठे घबरा कर चिखने चिल्लाने लगे। यात्रियो की चीख पुकार कर आसपास की ढाणियों व खेतों में मौजूद लोग मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे में कुछ यात्रियों के मामूली चोटे आई।
घर बाहर ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक की मौत
निवाई. राष्ट्रीय-राजमार्ग स्थित मूण्डिया गांव में सोमवार रात को सडक़ दुर्घटना में एक जने की मौत हो गई व एक जना गंभीर घायल हो गया। सदर थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि देर रात में करीब 10.30 बजे गांव मूण्डिया में अपने घर के बाहर मोटर साइकिल पर राहुल पुत्र प्रहलाद जांगिड़ व विकास पुत्र हनुमान जांगिड़ बैठे हुए थे।
इस दौरान तेजी आ रहे ट्रैक्टर ने टक्क्र मार दी, जिससे राहुल की मौत हो गई तथा विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई लाई।
चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया तथा विकास को जयपुर रैफर कर दिया। मृतक का मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मौके से चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया।
तीन घायल
निवाई. गुंसी गांव के समीप एक ट्रक में कार घुस जाने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह गुंसी के समीप कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार चालक प्रकाश पुत्र वासुदेव निवासी आगरा रोड जयपुर, प्रताप सिंह पुत्र बन्ने सिंह और जगदीश सिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी राजधानपुरा दत्तवास गंभीर घायल हो गए।घायल को निवाई से जयपुर रैफर किया गया है।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
03 Jul 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
