
टोंक. शहर के गांधी खेल मैदान पर गुरुवार को होने वाले कांग्रेस के मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को लेकर जिला प्रवक्ता सुनिल बंसल ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
टोंक. शहर के गांधी खेल मैदान पर गुरुवार को होने वाले कांग्रेस के मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को लेकर जिला प्रवक्ता सुनिल बंसल ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें बंसल ने कहा कि कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करना है। बंसल ने बताया कि यह सम्भाग स्तरीय सम्मेलन है।
इसमें अजमेर , नागौर, भीलवाड़ा व टोंक जिले के 7 हजार 405 बूथों के बूथ लेवल कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सुनील ने बताया कि शहर के कई वार्डों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही है। इसमें बताया कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डे, सीपी जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट, राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव, विधायक धीरज गुर्जर, पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमन्त्री नमोनारायण मीणा सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता आएं इसके लिए सम्पर्ककिया जा रहा है। बैठक को अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष यूसुफ इंजीनियर, यूथ के प्रदेश सचिव किरोड़ी मीणा, विक्रम गुर्जर, नवीन त्रिपाठी, अरशद चिश्ती, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नवरतन विजय समेत अन्य ने सम्बोधित किया। इधर, ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष राहुल सैनी ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा।
कार्यक्रम को सफल बनाएंगे
कांग्रेस के टोंक देहात अध्यक्ष रामसिंह मुकुल ने कहा कि पार्टीकी ताकत बूथ स्तरीय कार्यकर्ता होता है। ऐसे कार्यकर्ताओं के सम्मान में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इसमें अजमेर सम्भाग के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताशामिल होंगे।
रामसिंह मंगलवार को कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। मुकुल ने कहा कि पार्टीने जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है, वे जीजान से कार्यकरेंगे। जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताएक हैंऔर सभी समाजों को साथ लेकर कार्यकरेंगे। प्रदेश सचिव धूपसिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान सऊद सईदी, सलीमुद्दीन खां, शिवजीराम मीणा, अब्दुल खालिक व जगदीश लहन ने भी विचार व्यक्त किए।
बंथली . टोंक में होने वाले मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम को लेकर प्रदेश सचिव कुलदीपसिंह राजावत ने एक दर्जन गांवों का दौरा कर कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों को पीले चावल बांटे। असलम आजमी ने बताया कि सरोली, देवड़ावास, गैरोली, धुवांकला, धुवांखुर्द, चंदवाड़, सतवाड़ा, चारनेट में चावल बांटे।
Published on:
09 May 2018 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
