
टोंक। राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा में रावण दहन को लेकर हुए विवाद के बाद जारी अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आज भी जारी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मालपुरा में कर्फ्यू जारी है तथा कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कर्फ्यू के दौरान कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। शहर में मंगलवार रात्रि से आज शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद करने की घोषणा की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में ढ़ील देने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि मालपुरा में मंगलवार शाम को रावण दहन के समय निकाली गई राम बारात पर कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिया था। इससे वहां दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया था। घटना के बाद पथराव करने वालो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने रावण दहन नहीं किया तथा विधायक कन्हैयालाल के नेतृत्व में लोगों ने थाने के बाद धरना दे दिया। बाद में प्रशासन ने समझाइस कर सुबह चार बजे रावण का दहन करवाया तथा इसके बाद जिला कलेक्टर के के शर्मा ने सुबह पांच बजे कर्फ्यू के आदेश जारी करते हुए इंटरनेट सेवाओं पर भी अगले दो दिनो तक पाबंदी लगा दी थी।
कर्फ्यू के चलते प्रशासन ने शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। मालपुरा में कर्फ्यू के चलते दूदू-छाण वाया टोडा-मालपुरा मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन भी बंद रहा, जिससे यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, जयपुर-उदयपुर-भीलवाड़ा वाया केकड़ी मेगा हाइवें पर संचालित रोडवेज बसों का मार्ग भी परिवर्तित कर जयपुर से डिग्गी-नुक्कड़ वाया लावा-झिराना, बावड़ी-टोडारायसिंह से केकड़ी किया गया है। मार्ग परिवर्तित करने के चलते रोडवेज बसों के साथ अन्य वाहनों की दिनभर आवाजाही बनी रही। जिससे टोडारायसिंह कस्बे में मुख्य मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति से गुजरना पड़ा तथा चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, मालपुरा से डेली अपडाउन करने वाले दुकानदार व अन्य लोगों के नहीं आने से कस्बे की कई दुकाने भी बंद रही।
Updated on:
10 Oct 2019 01:35 pm
Published on:
10 Oct 2019 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
