
पुलिस गश्त को धता बता चोरों ने तीन दूकानों के तोड़े ताले, आज तक नहीं हो पाया एक भी चोरी का खुलासा
मालपुरा. उपखण्ड के ग्राम लावा में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने पुलिस की गश्त को धता बताते हुए डिग्गी से टोंक जाने वाले मुख्य मार्ग पर बस स्टैण्ड स्थित एक साथ तीन दुकानों के शटर ऊंचे कर चोरों ने दुकानों में रखे गल्लों से नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटनाएं होने व डिग्गी पुलिस द्वारा आज तक लावा गांव में हुई चोरियों का कोई सुराग नहीं लगा पाने से व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है।जानकारी अनुसार लावा गांव में चोरों ने बस स्टैण्ड स्थित कमल एण्ड कम्पनी की दुकान का शटर ऊंचा कर उसमें रखा गल्ला ही चोरी कर ले गए।
गल्ले में लगभग सात से आठ हजार की नगदी थी। चोरों ने बस स्टैण्ड स्थित हीरालाल बदरीलाल की किराने की दुकान से गल्ले में रखी पांच से सात हजार की नगदी व घरेलु सामान तथा रामलाल माली की सब्जी की दुकान से भी गल्ला चोरी कर ले गए। गल्ले में चार से पांच हजार की नगदी थी।
घटना का पता मंगलवार सुबह लगने पर ग्रामीणों ने तत्काल दुकानदारों व पुलिस को सूचना दी। व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमल कुमार जैन, मंत्री महेन्द्र कुमार जैन ने सभी दुकानदारों से मिलकर घटनाओं का जायजा लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल ने सभी घटनास्थलों का जायजा लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
व्यापारियों ने जताया रोष:- लावा गांव में बीते सालों में हुई चोरियों की किसी भी घटना का आज तक पुलिस द्वारा कोई सुराग नहीं लगाने व एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटने से व्यापारियों में रोष पैदा हो गया। श्री संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कमल कुमार जैन ने बताया कि लावा गांव में पूर्व में भी कई चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है। अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों में सेंध लगाकर दुकानों से माल चोरी कर ले गए, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
31 Jul 2019 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
