29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाही निशान का ध्वज चढऩे के साथ डिग्गी कल्याणजी के लक्खी मेला का हुआ सम्पन्न

Diggi Lakkhi Fair जयपुर के ताडक़ेश्वर महादेव से रवाना हुई 54 वीं लक्खी पदयात्रा के मेले का समापन पदयात्रा के ध्वज अर्पण के साथ हुआ।

2 min read
Google source verification
diggi-kalyan-lakkhi-mela-2019-concludes

शाही निशान का ध्वज चढऩे के साथ डिग्गी कल्याणजी के लक्खी मेला का हुआ सम्पन्न

मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी गांव में चल रहे 54 वें लक्खी मेले के पाचवें दिन शनिवार तक लगभग तीन लाख पदयात्रियों ने कल्याणधणी के दर्शन किए। जयपुर के ताडक़ेश्वर महादेव से रवाना हुई 54 वीं लक्खी पदयात्रा के मेले का समापन शाम को पदयात्रा के ध्वज अर्पण के साथ हुआ।


समापन पर मेला संचालक व अध्यक्ष श्रीजी शर्मा लोहेवाला, रामदास ट्रस्ट अध्यक्ष ठाकुर रामप्रताप सिंह बस स्टेण्ड से शाही निशान ध्वज पताका के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस मुख्य बाजार से होकर धोली दरवाजे के निकट मेला नियन्त्रण कक्ष पर पहुंचा।

read more: राजस्थान में फिर शर्मसार हुई खाकी, बेटे को मारने की धमकी दे सामूहिक बलात्कार का वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला आया सामने, मामला हुआ दर्ज

जहा पर विधायक कन्हैयालाल चौधरी, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, महामंत्री नरेश बंसल, दीपक संगत सहित जिला सह मंत्री व सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक इन्दुशेखर शर्मा ने लक्खी पदयात्रा के शाही निशान ध्वज की पूजा अर्चना की।

ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमकुमार डंागी व ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी सहित पंचायत के वार्ड पंचो ने ध्वज की पूजा कर सभी अतिथियों का सम्मान किया। जुलूस के चौपड़ चौराहे पर पहुंचने पर रामदास ट्रस्ट की ओर से ठाकुर रामप्रताप सिंह सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने ध्वज की पूजा की।

read more: एफआईआर के लिए पांच दिन से दो थानों के चक्कर लगा रहा पीडि़त, आखिर परेशान होकर उठाया ये कदम...

लक्खी पदयात्रा के शाही निशान का ध्वज श्रीजी के मन्दिर पहुंचा। यहां श्री कल्याण मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष (उपखण्ड अधिकारी) अजय कुमार आर्य के नेतृत्व मेंं ट्रस्ट के मंत्री जयप्रकाश शर्मा, ट्रस्ट सदस्य गिरिराज शर्मा, अहलकार दिनेश शर्मा, सहायक कर्मचारी लक्ष्मण शर्मा ने ध्वज की पूजा की।

वहीं मन्दिर में सेवारत पुजारी विजय नारायण शर्मा व ट्रस्ट सदस्य एवं पुजारी परिवार के आशुतोष शर्मा सहित सभी परिवार ने परम्परा के अनुसार पदयात्रा के शाही निशान की पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। इस मौके पर वृताधिकारी जयसिंह नाथावत, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, थानाधिकारी हीरालाल सहित पदयात्रा संयोजक के साथ आए श्रद्धालु व भारी संख्या में ग्रामीण मौजुद रहे।

read more: video: राजस्थान में यहां कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर करना पड़ रहा है काम, कारण जानकर आप भी हो जाएगे हैरान!

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news