27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने एवं पुलिस चौकियों के सामने से बैखोफ दौड़ रहे ओवरलोड तूड़ी के वाहनों से वाहन चालकों को आवागमन में हो रही बाधा

यह वाहन पूरे सडक़ मार्ग को घेर कर चलते है। इससे सामने आने वाले वाहन को साइड लेने में दिक्कत होती है।  

2 min read
Google source verification
ओवरलोड

उनियारा. क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर इन दिनों ओवरलोड तूड़ी भरकर ले जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों से जहां यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा है।

उनियारा. क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर इन दिनों ओवरलोड तूड़ी भरकर ले जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों से जहां यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। वहीं आए दिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं का कारण साबित हो रहे हैं। जिले में सबसे ज्यादा सरसों की पैदावार करने वाले उनियारा उपखण्ड में जगह-जगह से छोटे-बड़े तूड़ी ले जाने वाले ओवरलोड वाहन दिखाई दे रहे हैं।

स्थिति यह है कि टोंक सवाईमाधोपुर हाईवे, उनियारा हिण्डौली गुलाबपुरा हाईवे तथा उनियारा इन्द्रगढ़ कोटा राज्य उच्च मार्ग सहित अन्य मार्गो पर 10-12 ट्रकों से लेकर ट्रैक्टर, जुगाड़ तथा पिकअप आदि भारी मात्रा में तूड़ी भरकर ले जा रहे हैं। यह वाहन पूरे सडक़ मार्ग को घेर कर चलते है।

इससे सामने आने वाले वाहन को साइड लेने में दिक्कत होती है। वहीं पीछे से आने वाले वाहन को जगह नहीं मिलने से ओवरटेक भी नहीं कर पाते हैं। कई बार ओवरटेक करते समय सामने से आने वाले वाहन को नहीं देख पाने से दुर्घटना घटित हो जाती है। उनियारा इन्द्रगढ़ मार्ग पर तो इन ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन मार्ग जाम हो जाता है। इन मार्गो पर पुलिस थाने एवं पुलिस चौकियां होने के बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जाती।

परिवहन विभाग का काम है
पुलिस मोटर व्हिकल एक्ट के तहत चालान बना सकती है। जबकि ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का कार्य परिवहन विभाग का है। उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए।
संग्राम सिंह, थानाधिकारी उनियारा।


लोडिंग वाहनों में ‘जिदंगी’ का सफर
बंथली. परिवहन एवं पुलिस विभाग की ओर जिले में चलाया जा रहा सडक़ सुरक्षा सप्ताह खानापूर्ति साबित हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर पुलिस एवं परिवहन विभाग की नाक के नीचे से लोडिंग वाहनों में लोग सफर कर रहे हैं।

इसके बावजूद पुलिस परम्परागत हेलमेट के चालान के अलावा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं परिवहन विभाग भी अनाधिकृत वाहनों में सवारियां भरकर ले जाने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सावों की अधिकता के चलते लोडिंग वाहन पिकअप, टै्रक्टर सहित अन्य वाहनों में लोग सफर कर रहे हैं।

आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
देवली. शहर के व्यस्ततम पेट्रोल पम्प चौराह के समीप मुख्य मार्ग के बीचों-बीच लगा बिजली का खम्भा हादसे का सबब बन रहा है, जिससे टकराकर कई मर्तबा सडक़ हादसे हो चुके है। अवगत कराने के बाद भी डिस्कॉम कर्मचारियों का इस ओर ध्यान नहीं है।


क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह खम्भा पेट्रोल पम्प चौराहे से शहर में प्रवेश मार्ग पर स्थित है। जहां मुख्य मार्ग के अन्तिम डिवाइडर के समीप ही उक्त खम्भा स्थित है। रात्रि के दौरान उक्त खम्भा बेहद जानलेवा साबित हो रहा है। जहां शहर में प्रवेश के दौरान कई बार रोडवेज व निजी वाहन इससे टकरा चुके है।

सडक़ के बीचों-बीच होने के चलते ओवरटेक के प्रयास में वाहन इससे टकरा चुके है। वहीं हादसे के बाद शहर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती है। उधर, शहर में एसबीआई बैंक चौराहे पर स्थित ट्रांसफार्मर व इनके खम्भे को नगर पालिका की ओर से सडक़ के एक ओर कर दिया गया। इससे निश्चित तौर पर हादसों में कमी आएगी।