
टोडारायसिंह में आयोजित माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर निकाली गई कलश यात्रा।
टोडारायसिंह. बागात क्षेत्र स्थित मोली माता मंदिर प्रांगण में आयोजित माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को हाथी घोड़े की सवारी केे साथ कलश यात्रा निकाली गई। क्रार्यक्रम के तहत रविवार सुबह मालियान मंदिर में प्रधान कलश की बोली भामाशाह राधेश्याम अजमेरा, प्रधान ध्वज की काना धमाणकिया, हाथी की कालूराम अजमेरा ऊंचापुरा वाले घोड़े की जितेन्द्र अजमेरा, रामचन्द्र धमाणकिया, देवकीनंदन अजमेरा, देवालाल धमाणकिया, सत्यनारायण अजमेरा, रामसहाय अजमेरा, किशनलाल अजमेरा तथा गोपी धमाणकिया ने लगाई।
इसके बाद महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, यात्रा में आगे हाथी घोड़ों की सवारी के साथ बैण्डबाजे की धुन पर थिरकती महिलाए तथा सैकड़ों महिला पुरुष साथ चल रहे थे। कलश यात्रा मालियान मंदिर, ब्रह्मअखाड़ा, माणक चौक होते हुए पुराना बस स्टैण्ड, पीपली चौराहा, हाडारानी कुण्ड होते हुए मोली माता मंदिर स्थित विवाह स्थल पहुंची।
इस दौरान अध्यक्ष गंगाराम सैनी, संरक्षक लाभचंद अजमेरा, संयोजक अशोक अजमेरा, उपाध्यक्ष राधेश्याम सैनी आदि पदाधिकारी मौजूद थे। इधर, महामंत्री सीताराम अजमेरा ने बताया कि शाम को भजन संध्या हुई। वहीं दूसरे दिन सोमवार सुबह 9 बजे नवविवाहित जोड़ों के वरमाला, तोरण रस्म, आशिर्वाद समारोह के साथ पंजीकृत विधिवत पाणिग्रहण संस्कार होगा।
28 को हुआ पंजीयन
पीपलू. गुर्जर समाज की ओर से 12 मईको कस्बे में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए अब तक 28 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति ने अब पंजीयन की तिथि बढ़ाईहै। इसके तहत पंजीयन एक मईतक पंजीयन किए जाएंगे। पहले ये पंजीयन 29 अप्रेल तक किए जाने थे।
इसको लेकर गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक शिवप्रताप हरषाना की अध्यक्षता में रविवार को गुर्जर छात्रावास में हुई। समिति के राजेन्द्र सराधना ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईहै। इस दौरान सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चाकी गई। बैठक में अतरसिंह गुर्जर एडवोकेट, रमेश गिरदावर, रमेश उपाध्याय, राधकिशन एडवोकेट, केसर लाल, रामावतार बोड, अर्जुन लाल, मेवाराम भलोट, बन्नालाल, चतुर्भज एडवोकेट, भुवान, किशन भोपा आदि ने विचार व्यक्त किए।
Published on:
30 Apr 2018 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
