
राजकीय अस्पताल की बॉयोमेट्रिक्स खराब, कर्मचारियों की बढ़ी लेटलतीफी
देवली। राजकीय अस्पताल देवली में चिकित्सकों व कर्मचारियों को समय के प्रति पाबंद करने के लिहाज से लगाई गई बॉयोमेट्रिक्स मशीन गत दिनों से खराब पड़ी है। इसके चलते अस्पताल कर्मचारियों की लेटलतीफी बढ़ गई। नतीजन आमजन को परेशान होना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि उक्त बॉयोमेट्रिक्स मशीन सामान्य वार्ड के भीतर स्थित कमरे में लगी है। जहां आउटडोर समय में आने व जाने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को अपने अंगूठे का निशान लगाना पड़ता है। जिससे कर्मचारियों की उपस्थिति कम्पयूटर में इन्द्राज होती है। लेकिन तकनीकी खामी आने से उक्त मशीन गत पखवाड़े से खराब पड़ी है।
जिसका फायदा लापरवाह कर्मचारियों को हो रहा है। ऐसे बेपरवाह कर्मचारी देरी से आ रहे तथा जल्दी जा रहे हंै, लेकिन उन्हें कोई रोकने व टोकने वाला नहीं है। वहीं चिकित्सालय प्रशासन भी बॉयोमेट्रिक्स को पुन: ठीक कराने के लिए रुचि नहीं ले रहा है। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जगदीश मीणा ने बताया कि बॉयोमेट्रिक्स कुछ दिन पहले ही खराब हुई है। सोमवार को टोंंक भेजकर मरम्मत कराएंगे। कोई कर्मचारी देरी से नहीं आ रहा है।
देशी शराब ले जाते एक गिरफ्तार
देवली। थाना पुलिस ने शुक्रवार रात क्षेत्र के देवपुरा रोड पर देशी शराब के पव्वे ले जाते एक जने को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उक्त कार्रवाई हैडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद के गश्ती दल ने की। मामले में पुलिस ने आरोपी शैतान मीणा निवासी देवपुरा को गिरफ्तार किया है।
हैडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद थाना प्रभारी नरेश कुमार की सूचना पर मोक्षधाम रोड से देवपुरा जाने वाले मार्ग पर पहुंचे। जहां मुखबीर की सूचना के मुताबिक पैदल जा रहे एक आरोपी को जाते हुए पकड़ा। जिससे पूछताछ में उसके पास 52 पव्वें देशी शराब के बरामद हुए। पुलिस ने शराब रखने का अनुज्ञा पत्र मांगा, लेकिन वह अनुज्ञा पत्र नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस आरोपी गिरफ्तार कर थाने ले आई।
Published on:
26 Aug 2019 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
