24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नही हो रही थी सुनवाई तो परिवार सहित तहसील कार्यालय में धरने पर बैठा किसान, तहसील प्रशासन में मचा हडक़म्प

Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News अतिक्रमियों की ओर से खेत के रास्ते किए अतिक्रमण Encroaching way farm को हटवाने की मांग को लेकर ख्वासपुरा निवासी किसान परिवार सहित मंगलवार को दूनी तहसील कार्यालय में धरने पर बैठ गया। इससे तहसील प्रशासन में हडक़म्प मच गया

2 min read
Google source verification
family-including-seated-farmers-protest-in-tehsil-office

नही हो रही थी सुनवाई तो परिवार सहित तहसील कार्यालय में धरने पर बैठा किसान, तहसील प्रशासन में मचा हडक़म्प

दूनी. अतिक्रमियों की ओर से खेत के रास्ते किए अतिक्रमणencroachment को हटवाने की मांग को लेकर ख्वासपुरा निवासी किसान परिवार सहित Peasant family मंगलवार को दूनी तहसील कार्यालय Tahsil office में धरने पर बैठ गया।

इससे तहसील प्रशासन में हडक़म्प मच गया और आनन-फानन में दूनी तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा किसान परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दे उनको साथ लेकर रास्ते का मौका देखने रवाना हो गए।

उल्लेखनीय है कि ख्वासपुरा निवासी रमेश कुम्हार सहित पांच भाइयों के खेत की ओर जा रहे रास्ते पर गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने लोहे की जाळी लगाकर अतिक्रमण कर रखा है।

read more: अस्पताल में उठीं आग की लपटें, धुवें से प्रसूता हुईं बेहाल, मची अफरा-तफरी

अतिक्रमियों के कारण पीडि़त परिवार खेत पर बुवाई नहीं कर पा रहा था। कई बार तहसील प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर किसान रमेश ने भाइयों व परिवार सहित तहसील कार्यालय अतिक्रमण नहीं हटाने तक धरने पर बैठ गया।


अतिक्रमियों को नोटिस दिए गए है
अतिक्रमियों को नोटिस दिए गए है। अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की स्थिती में पुलिस प्रशासन की मदद लेकर रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

read more:बीसलपुर घूमने आए बाइक सवार चार जने सडक़ दुर्घटना में हुए गंभीर घायल


सहकारी कर्मचारियों का बहिष्कार जारी
टोंक. राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ की ओर से ऑन लाइन ऋण वितरण प्रक्रिया का चल रहा बहिष्कार जारी है। कार्मिक बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

संघ के जिला महामंत्री प्रहलाद चौधरी ने बताया कि गत 17 मईको रजिस्ट्रार की ओर से जारी निर्देश कर्मचारियों के हितों के लिए सही नहीं है। ऐसे में बहिष्कार किया गया है। ऐसे में व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक तथा सैल्समैन आदि ने ज्ञापन सौपेंगे।


एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
देवली. देवड़ावास ग्राम पंचायत अधीन खात्याहाली मजरा व करणा का वास ढाणियों के आम रास्ते पर फैले कीचड़ व पानी के भराव की समस्या का निस्तारण करने की मांग को लेकर मंगलवार को राजीव गांधी यूथ क्लब देवड़ावास ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।


इसमें बताया कि दोनों ही ढाणियों के आम रास्तों पर घुटनों तक पानी व कीचड़ भरा हुआ है, जिसके चलते राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय जाने वाले विद्याथियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय पहुंचने के लिए अन्य रास्ता नहीं होने से विद्यार्थियों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने आम रास्ते पर मिट्टी आदि से भराकर राहत दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने में क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश रैगर, अशोक, गोपाल, रामदेव, भूरा आदि थे।

read more:देश भर में जंगल की 12 लाख हेक्टेयर जमीन कब्जे में

tonk News in Hindi, Tonk Hindi news