
टोंक। कोतवाली थाने में किसी मामले में आए एक जने ने कांस्टेबल पर चाकू से हमले का प्रयास किया। बाद में कांस्टेबल और उक्त युवक के बीच कोतवाली थाने के बाहर मुख्य सडक़ पर करीब डेढ़ मिनट तक हाथापाई चलती रही। बाद में लोगों तथा अन्य पुलिस वालों ने उन्हें अलग किया और युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि युवक मानसिक रूप से कमजोर निकला। जिसे पुलिस ने उसकी मां के हवाले कर दिया। यह मामला रविवार दोपहर का है। इसका खुलासा तब हुआ जब किसी ने पुलिस कांस्टेबल और युवक के बीच हुई हाथापाई का वीडियो वायरल कर दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि उक्त युवक कालीपलटन निवासी बशीर मोहम्मद उर्फ सद्दाम (28) पुत्र अब्दुल हकीम है। वह मानसिक रूप से बीमार है। उस पर पांच-छह साल पहले एक लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप था। बाद में लड़की भी अपने घर आ गई थी। मामला खत्म हो गया था। लेकिन उस समय हुई रिपोर्ट के चलते कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ एसडीएम से एक नोटिस आया हुआ था। उसकी पालना करवाने के लिए बीट प्रभारी कांस्टेबल डालचंद ने उसे फोन कर रविवार को कोतवाली बुलाया था।
थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि रविवार दोपहर युवक कोतवाली के बाहर पहुंचा तो वहां कांन्स्टेबल डालचंद कोतवाली के बाहर के गेट पर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी युवक ने चाकू निकाला और कान्स्टेबल को धमकाने लगा। इस दौरान कान्स्टेबल डालचंद ने बचाव करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई। युवक ने कांस्टेबल को नीचे गिरा दिया।
इस दौरान एक-दो पुलिसकर्मी भी पास ही खड़े थे। उन्होंने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी युवक के परिजन कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने थाना प्रभारी को जानकारी दी कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। वह नियमित रूप से दवा का उपयोग कर रहा है। इसके बाद आरोपी युवक को मां के सुपुर्द कर दिया।
Updated on:
09 Dec 2024 08:00 pm
Published on:
09 Dec 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
