
बूंदी में ग्रामीणों ने चोर को पीटा
बूंदी। रामगंजबालाजी क्षेत्र के उमरच गांव में रविवार सुबह केबल चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर बांधकर लटकाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि उमरच गांव में ठीकरिया कला निवासी हंसराज ने रात्रि को आधा दर्जन जगहों से केबल काट कर चोरी की। उसके बाद चोर नशे का आदि होने के चलते वहीं किसान के खेत की टपरी पर सो गया। सुबह होने तक चोर नहीं उठने पर ग्रामीण वहां पर मौके पर पहुंचे। तो उसे उसके पास बैग में खेतों से चुराई गई कैबल बैग में भरी हुई मिली। साथ वह मौके पर सोता हुआ पाया, जिस पर ग्रामीण उसे पकड़ कर गांव में ले आए।
जहां पर ग्रामीणों ने उसे पेड़ कर उल्टा लटका कर पूछताछ के लिए मारपीट कर लाठियों से धुना। वहीं सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने चोर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ने गई। क्षेत्र में कई माह से लगातार हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीण काफी समय से पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते आ रहे थे, लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए केबल चुराने वाले चोर को रंगे हाथ से पकड़ने के बाद उससे पूछताछ के लिए गांव में लेकर आए। जहां पर कुछ लोगों ने उसके साथ बांधकर मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना देकर चोर को गिरफ्तार करवाया।
उमचर निवासी रामलाल नागर के खेत से 15 फीट, देवलाल नागर के खेत से डेढ़ सौ फीट,प्रकाश नागर के खेत से 15 फीट,भेरूलाल नागर के खेत से 10 फीट, रामचंद्र नागर के खेत से 60 फीट, सहित अन्य किसानों के खेतों से विद्युत केबल चोरी होने की सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है।
उधर, इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने बताया कि हंसराज तालेड़ा थाना का चोरी का वांछित होने के चलते उसे तालेड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों के साथ मौके से उसको पड़क कर सदर थाने में लेकर आए थे। ग्रामीणों द्वारा उसको पकड़ कर बैठा रखा था। मारपीट जैसी कोई बात नहीं है।
Updated on:
08 Dec 2024 03:56 pm
Published on:
08 Dec 2024 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
