
चार विभाग रखेंगे बजरी पर पैनी नजर, कलमण्डा में अस्थायी चैक पोस्ट बनाई
मालपुरा.पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव गांधी सभागार में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में राजस्वकर्मियों की बैठक हुई जिसमें उपखण्ड अधिकारी ने राजस्वकर्मियों सहित चार विभागों को मिलाकर एक टीम का गठन कर क्षेत्र से अवैध रुप से बजरी का दोहन कर गुजरने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के बाद उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य ने कहा कि क्षेत्र में बजरी के अवैध वाहनों के निकलने की बार-बार शिकायतें मिल रही है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पुलिस विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग व राजस्व विभाग को मिलाकर टीमों का गठन किया गया है
तथा कलमण्डा तिराहे पर एक चैक पोस्ट लगाई जाएगी। चैक पोस्ट पर चारों विभागों के अधिकारियों का दल अवैध बजरी खनन कर गुजरने वाले वाहनों पर कार्रवाई करेगा। बैठक में तहसीलदार ओमप्रकाश जैन सहित गिरदावर, पटवारी मौजूद रहे।
बजरी ले जाते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थाना क्षेत्र में डिग्गी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को चांदसेन गांव क्षेत्र में बजरी का दोहन कर ले जाने पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर एक चालक को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि पुलिस द्वारा की जा रही गश्त के दौरान चांदसेन गांव क्षेत्र में बनास नदी से अवैध रूप से बजरी का दोहन कर ले जाने पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर एक चालक को शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news
Published on:
25 Jul 2019 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
