2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: मेहनत का मिला बेटियां को सम्मान, अभिभावकों का सीना भी हुआ गर्व से चौड़ा, टोंक जिले की 2453 छात्राओं को दिया गार्गी पुरस्कार

जिले की बेटियां शिक्षा में निरंतर नए आयाम छू रही है। शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत की परिणीति है, गार्गी पुरस्कार।  

3 min read
Google source verification
गार्गी पुरस्कार

टोंक. शिक्षा विभाग की ओर से जिले की 24 छात्राओं का पद्माक्षी एवं 2429 को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

टोंक. शिक्षा विभाग की ओर से जिले की 24 छात्राओं का पद्माक्षी एवं 2429 को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टोंक ब्लॉक की 8 6 8 छात्राओं गार्गी पुरस्कार दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अजीत मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हर ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में देने के लिए कटिबद्ध है।

सरकार सरकारी स्कूल में विभिन्न सुविधाएं विकसित कर उन्हें आदर्श विद्यालय बना रही है। अध्यक्षता जिला कलक्टर सुबेसिंह यादव ने की। पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने भी विचार व्यक्त किए। प्रधान जगदीश गुर्जर ने कहा कि जिले की बेटियां शिक्षा में निरंतर नए आयाम छू रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यालयों के विकास के लिए ज्ञान सम्पर्क पोर्टल एवं विद्या दान कोष की पहल की है।

इससे पहले अतिथियों ने मां शारदे की तस्वीर पर माल्यापर्ण एवं दीप जलाया। इस दौरान सजला अग्रवाल भी मौजूद, अमीर अहमद सुमन, सत्यनारायण यादव, मनीष तोषनीवाल व कुसुम विजय आदि मौजूद थे। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया। इधर, गार्गी पुरस्कार समारोह के दौरान नोबल उच्च माध्यमिक विद्यालय व नोबल कॉलेज की 40 छात्राओं को गार्गीतथा छात्रा आलिया को पदमाक्षी से सम्मानित किया गया। ये जानकारी संस्था निदेशक खालिद ऐहतेशाम ने दी। इधर, सेंट सोल्जर की बबीता को पदमाक्षी तथा 55 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया।

टोडारायसिंह .राबाउमावि में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत की परिणीति है, गार्गी पुरस्कार। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष संतकुमार जैन ने की। प्रधानाचार्य चमेली गुप्ता ने बताया कि समारोह में उपखण्ड की करीब 250 प्रतिभाओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया।इस दौरान प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा, भासू प्रधानाचार्य शिवजीलाल समेत अन्य मौजूद थे।


देवली. रा. बा. उ. मा. विद्यालय में गार्गी व पद्माक्षी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसमेें मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र गुर्जर व प्रधान शकुंतला वर्मा थी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि विद्यार्थी को अध्ययनकाल के दौरान अपने लक्ष्य पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। प्रधान शकुंतला वर्मा ने कहा कि पुरस्कार प्रोत्साहन प्रक्रिया है। समारोह को एसडीओ रवि वर्मा, बीईईओ भागीरथ पारीक, नोडल प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, संस्था प्रधान सुशीला मीणा व डीईओ कार्यालय के भगवान शर्मा ने सम्बोधित किया।

प्रधानाचार्य सुशीला मीणा ने अतिथियों ने दो छात्राओं को पद्माक्षी व 246 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया। अतिथियों ने छात्राओं को नकद पुरस्कार की पहली व द्वितीय किस्त के चेक भी दिए। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष आर. पी. धाकड़, उपप्रधान रमेश भारद्वाज, विवेकानंद वैष्णव, बनवारी लाल, रमेश चाष्टा, नवल मंगल , संजय जैन आदि थे। मंच संचालन शिक्षक दशरथ शर्मा ने किया।

उनियारा. रा. बा. उ. मा. विद्यालय में हुए समारोह में विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने 112 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार के चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। विधायक ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू कर रखी है। इसका लाभ उठाना चाहिए। अध्यक्षता कर उनियारा उपखण्ड अधिकारी कैलाश चन्द गुर्जर ने की।

विशिष्ट अतिथि उनियारा प्रधान ममता जाट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बाबू लाल कासलीवाल, भाजपा देहात अध्यक्ष हंसराज धाभाई, रामकिशन सैनी, पंचायत समिति सदस्य अयोध्या देवी, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह गौड़ थे। कार्यवाहक प्रधानाचार्या हंसा सोनी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में मंच की आवश्यकता जताई। विधायक ने मंच बनवाने का आश्वासन दिया।


निवाई. रा. बा. उ. मा. विद्यालय में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें 3 छाात्राओं को पदमाक्षी एवं 388 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि जिस परिवार में बेटियों का सम्मान होता है। उस घर में देवताओं का वास होता है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष केदार बेनीवाल ने कहा कि आज महिलाए आईएएस, आईपीएस एवं राजनीति उच्चस्तर पर हैं। प्रधानाचार्या मंजू मीणा ने बताया कि समारोह में तीन छात्राओं को पदमाक्षी पुरस्कार एवं 388 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूरजकिरण तिवाड़ी, डॉ. रीना सक्सेना, एडवोकेट रमेशचन्द शर्मा, सत्यनारायण मंगल, अनुराधा वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष जमील खां देशवाली, पप्पूलाल अग्रवाल, केदारनारायण मौजूद थे।