2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल वालों ने किया रखने से किया इंकार तो विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर छोड़ दी दुनिया

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुर्पुद कर दिया। मामले में मृतका के पिता ने थाने ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

2 min read
Google source verification
विषाक्त पदार्थ सेवन

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के टीकड़ गांव में 32 वर्षीय विवाहिता की विषाक्त पदार्थ सेवन करने से मृत्यु हो गई

देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के टीकड़ गांव में 32 वर्षीय विवाहिता की विषाक्त पदार्थ सेवन करने से मृत्यु हो गई, जिसका सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुर्पुद कर दिया। एएसआई भागीरथ सिंह ने बताया कि मृतका ममता पत्नी भंवर सिंह मीणा निवासी टीकड़ है। विवाहिता का ससुराल समीपस्थ ही लुहारी गांव है। पुलिस के अनुसार विवाहिता काफी समय से पीहर टीकड़ ही रह रही थी।

कुछ समय पूर्व ही पिता ममता को लेकर उसके ससुराल लुहारी गया, लेकिन वहां उसे रखने से इन्कार कर दिया। इससे विवाहिता तनावग्रस्त थी। इसके चलते उसने शाम को विषाक्त पदार्थ का सेवन लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसे कोटा रैफर कर दिया, जिसकी रविवार रात ही उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, सूचना पर पहुंची हनुमाननगर पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। मामले में मृतका के पिता आत्माराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।


करंट से एक की मौत, दूसरा झुलसा
पीपलू. क्षेत्र के डारडा तुर्की गांव में बिजली की नई लाइन खींचते समय करंट लगने से बिजली श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से झुलस गया। मृतक सोहन लाल नाथ (35) पुत्र रामप्रसाद नाथ निवासी बरथल है। वह दोपहर में साथी श्रमिक छोटू मीणा के साथ पंडित दीनदयाल विद्युत योजना के अंतर्गत नई लाइन खींच रहा था।

इस दौरान ऊपर से गुजर रही 11केवी के तारों से छू जाने के कारण दोनों गम्भीर रूप से झुलस गए। लोगों ने दोनों श्रमिकों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलू में भर्ती कराया गया। जहां सोहनलाल नाथ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

चाय गिरने से झुलसा
उनियारा. तुंगीपुरा गांव में सोमवार दोपहर घर पर चाय उफन कर शरीर पर गिरने से एक जना झुलस गया। मस्तराम पुत्र मोरपाल मीणा निवासी तुंगीपुरा घर पर चाय बना रहा था। तभी चाय उफन कर गिर गई, जिससे वह झुलस गया।