26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकनिक मनाने निकला था परिवार, बनास के गड्ढे में डूबने से बालिका की हुई दर्दनाक मौत

( Drowning in pit ) खाना बनाने के दौरान नन्ही नबिया बर्तन में पानी भरने समीप के गड्ढे की ओर चली गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया ( Drowning ) और वह गहरे पानी में चली गई। कुछ देर बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में लोगों ने उसे बाहर निकाला और सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Abdul Bari

Aug 03, 2019

टोंक.

बनास नदी ( Banas river ) स्थित नए पुल के समीप पानी में डूबने से ( Drowning in pit ) 10 साल की बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका नबिया उर्फ रिमसा पुत्री मोहम्मद अकील है। उसका परिवार नए पुल के नीचे पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान ये दर्दनाक हादसा ( Death by drowning ) हुआ। वहीं दूसरी ओर हनुमानगढ़ में भी तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान नन्ही नबिया बर्तन में पानी भरने समीप के गड्ढे की ओर चली गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में ( Drowning ) चली गई। कुछ देर बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में लोगों ने उसे बाहर निकाला और सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, तीन बालिकाओं की मौत

पल्लू (हनुमानगढ़). क्षेत्र के गांव मालासर में शनिवार शाम करीब चार बजे गांव के तालाब (जोहड़) पर महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं का समूह तीज का त्यौहार मनाने गया था। इस दौरान गांव की तीन बच्चियों का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गईं। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तीनों बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी।

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान के 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी, तेज बारिश के साथ आ सकता है अंधड़


डिग्गी में डूबने से दो चचेरे भाईयो की मौत, परिवार की महिलाऐं कपड़े धोने पहुंची तो मचा कोहराम

फिल्मी स्टाइल में दौड़े तस्कर, पुलिस ने चोर-चोर का शोर मचाकर दबोचा