
टोंक.
बनास नदी ( Banas river ) स्थित नए पुल के समीप पानी में डूबने से ( Drowning in pit ) 10 साल की बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका नबिया उर्फ रिमसा पुत्री मोहम्मद अकील है। उसका परिवार नए पुल के नीचे पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान ये दर्दनाक हादसा ( Death by drowning ) हुआ। वहीं दूसरी ओर हनुमानगढ़ में भी तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान नन्ही नबिया बर्तन में पानी भरने समीप के गड्ढे की ओर चली गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में ( Drowning ) चली गई। कुछ देर बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में लोगों ने उसे बाहर निकाला और सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, तीन बालिकाओं की मौत
पल्लू (हनुमानगढ़). क्षेत्र के गांव मालासर में शनिवार शाम करीब चार बजे गांव के तालाब (जोहड़) पर महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं का समूह तीज का त्यौहार मनाने गया था। इस दौरान गांव की तीन बच्चियों का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गईं। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तीनों बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
04 Aug 2019 01:58 am
Published on:
03 Aug 2019 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
