
शराबियों और समाज कंटकों से मिलेगी मुक्ति, बालिका स्कूल की बनाई चारदीवारी
आवां. कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में शराबियों और समाज कंटकों के जमावड़े और आतंक के स्थाई समाधान के लिए ग्राम पंचायत की ओर से अधूरी चारदीवारी को पूरा करवाया जा रहा है। रविवार को आवां सरपंच राधेश्याम चन्देल ने कार्यों का अवलोकन करके सम्बंधितों को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए हैं।
सरपंच का कहना है कि बालिकाओं की सुरक्षा ध्यान मे रखते हुए इसे प्राथमिकता से लिया जा रहा है। मनरेगा सामग्री मद की राशि का भुगतान विगत एक वर्ष से लम्बित चलने के बावजूद बालिका हित मे इस कार्य को तीव्र गति से और समय पर पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है।
अभिभावकों की मांग पर इससे सटे खेल मैदान की भी लगभग 8 00 मीटर सुरक्षा दीवारों का कार्य भी प्रगति पर है। यहां मनरेगा योजना के तहत कुल एक हजार मीटर दीवारें और रंगमंच बनाया जा रहा है।
गांव के राजाराम जाट, राधाकिशन मीना, भंवर लाल गुर्जर, रामकरण बैरवा, आशीष जैन ने बताया कि बालिका विद्यालय में कस्बे सहित रामपुरा, गुलाबपुरा, देवपुरा, सरदारपुरा, कल्याणपुरा, बिशनपुरा, नयागांव, धारोला इत्यादि ग्राम की दो सो के लगभग छात्राएं अध्ययन कर रही है।
ये स्कूल परिसर ग्राम से दूर वीराने में होने व चारदीवारी अधूरी होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री को करने के बाद विभाग की ओर से भी रोक-थाम के प्रयास किए गए थे । नवाब खान, सत्यनारायण सैनी, चन्द्र प्रकाश सैनी, दिनेश शर्मा और विष्णु जायसवाल ने बताया कि इसके लिए सरपंच को भी ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन सौंपकर अधूरी चारदीवारी को पूर्ण कराने की मांग की गई थी।
प्रधानाध्यापक खेमचन्द महावर का कहना है कि चारदीवारी का कार्य शुरू होने से बालिकाओं मे खुशी का माहौल है इधर, कस्बे सहित बारहपुरों को ग्रामीणों ने सरकार से इस विद्यालय को उच्च माध्यमिक मे क्रमोन्नत करने की मांग की है।
Published on:
20 Aug 2019 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
