
टोंक। देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा पिछले एक महीने से जेल में बंद है। नरेश मीणा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या नरेश मीणा जेल से बाहर आएंगे?
बता दें कि नरेश मीणा की जमानत याचिका पर 18 दिसंबर को टोंक जिला सेशन न्यायालय में सुनवाई होनी थी। लेकिन, कोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर तक टाल थी। ऐसे में टोंक जिला सेशन न्यायालय में आज नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।
बता दें कि इससे पहले नरेश मीणा की जमानत के लिए उनके वकील ने 7 दिसंबर को उनियारा ACJM कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर 13 दिसंबर को सुनवाई हुई थी। लेकिन, कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलील सुनने के बाद नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के दौरान समरावता गांव के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था। इस दौरान नरेश मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे।
नरेश मीणा ने आरोप लगाया था कि प्रशासन जबरन मतदान करवा रहा है। इसके बाद मीणा ने पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश की। तभी एरिया मजिस्ट्रेट एसडीएम अमित चौधरी ने उन्हें रोका तो नरेश मीणा ने थप्पड़ मार दिया था।
घटना के बाद माहौल बिगड़ गया था और पथराव, आगजनी व हंगामे जैसी घटनाएं सामने आईं थी। पुलिस ने नरेश मीणा पर एसडीएम को थप्पड़ मारने, राजकार्य में बाधा डालने, आगजनी करने और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हिरासत से भागने का मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें
Updated on:
24 Dec 2024 07:52 am
Published on:
23 Dec 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
