
टोंक. खननकर्ता बनास नदी में हो रही कार्रवाई से बचने के लिए अब खेतों में बजरी के ढेर लगाने लगे हैं। रात में तो बनास नदी में खनन किया जाता है और खेतों में ढेर लगा दिया जाता है।
टोंक. बनास नदी में बजरी खनन पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी, लेकिन कार्रवाई करने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। खननकर्ता बनास नदी में हो रही कार्रवाई से बचने के लिए अब खेतों में ढेर लगाने लगे हैं। रात में तो बनास नदी में खनन किया जाता है और खेतों में ढेर लगा दिया जाता है।
जबकि खेतों में किसी भी प्रकार से बजरी का भण्डारण नहीं किया जा सकता। गत महीने में तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने शहर के समीप कारोला गांव में खेत पर जमा बजरी के ढेर को जब्त किया था। इसके कुछ दिन बाद तक तो खनन तथा भण्डारण रुक गया, लेकिन अब ये फिर से शुरू हो गया है।
खननकर्ताओं ने ये भण्डारण पीपलू ब्लॉक के गांवों में किए हैं। वे यहां से वाहनों में बजरी भरकर जयपुर भेज रहे हैं। खनन बंद होने से बजरी की कीमत 10 गुना बढ़ गई है। ऐसे में खननकर्ता इसे बंद करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
पीपलू. क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बनास नदी में बजरी का अवैध खनन थम नहीं रहा है। क्षेत्र के ककराजकलां, सोहेला, जेबाडिय़ा, ककराज, लाक, लाकड़ा, डोडवाडी आदि गांव में दिनभर बनास नदी में से बजरी का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से गांव के पास में बजरी के ढेर लगा रहे हैं और इन ढेरों से ट्रकों में बजरी भरी जा रही है।
ग्रामीण इसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन से कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते पीपलू क्षेत्र के ग्रामीण जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दे चुके हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि अवैध खनन कर बजरी से भरे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉलियों सोहेला,गाता, पासरोटिया, झिराणा पुलिस चौकी के बाहर से धड़ल्ले से गुजर रहे हैं।
बजरी से भरे तीन वाहन पकड़े
बंथली. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा के नेतृत्व में दूनी, घाड़ थाना पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन कर बजरी ले जा रहे दो ट्रेलर व एक टै्रक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। दूनी थानाप्रभारी घीसालाल राव ने बताया कि वे बनास नदी सहित राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे।
.
इस दौरान गांवड़ी की ओर से ट्रेलर व बंथली की ओर से टै्रक्टर-ट्रॉली में बजरी भर आने की सूचना मिली। इस पर नाकाबंदी करवाकर दोनों ट्रेलर व टै्रक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। बाद में खनिज विभाग टीम ने तीनों वाहनों पर कार्रवाई कर पुलिस को सौंपा। इस दौरान घाड़ थानाप्रभारी रामेश्वर मीणा सहित पुलिसकर्मी थे।
Published on:
25 Apr 2018 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
