
देवली। एडीएम कार्यालय देवली में पत्रवालियों की जांच करती एसीबी की टीम।
देवली. अतिरिक्त जिला कलक्टर बीसलपुर पुनर्वास कार्यालय Bisalpur Rehabilitation Office (एडीएम)मेें भूखण्ड आवंटन में गड़बड़ी Plot allocation disturbances की शिकायत को लेकर सोमवार दोपहर एसीबी टोंक की टीम ACB Tonk's team स्थानीय एडीएम कार्यालय पहुंची।
जहां टीम ने आवंटन प्रक्रिया से सम्बधित पत्रावलियों का अवलोकनLettering overview किया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि विभाग को स्थानीय एडीएम कार्यालय के कर्मचारियों की ओर से बीसलपुर बांध के डूब क्षेत्र Submergence area of Bisalpur dam में आए लोगों को भूखण्ड आवंटन प्रक्रिया Plot allocation process में गड़बड़ी व भेदभाव Disturbances and discrimination करने की शिकायत मिली थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि कर्मचारियों ने रिश्वत लेकर, Employees take bribe अनियमितता बरतते हुए भेदभावपूर्वक तरीके से भूखण्ड आवंटन किया है, जिससे ग्रामीणों के साथ धोखा Cheating villagers हो रहा है।
इसे लेकर टीम ने भूखण्ड आवंटन से जुड़े कर्मचारियों के साथ पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि जांच के बाद में ही गड़बड़ी व अनियमितताओं के बारें में कहा जा सकेगा।
इधर, जांच के लिए पहुंची एसीबी की टीम के बाद कर्मचारियों में खलबली मच गई। इस दौरान टीम अपने साथ कई पत्रावलियों साथ ले गई। जांच दल में एएसआइ वीरेन्द्र, मनोज, जुनैद भी शामिल थे।
read more : कुएं पर अजगर आने से परिवार में मचा हडक़ंप
दूनी. सरोली पुलिस चौकी क्षेत्र के रानीपुरा (नयागांव) में खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा किसान अचानक बेहोश हो गिर गया। परिजन गंभीर हालत में टोंक अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस चौकी प्रभारी आर.डी. शर्मा ने बताया की मृतक किसान रानीपुरा (नयागांव) निवासी मनराज (27) पुत्र दुर्गालाल भील है। उन्होंने बताया की पिता दुर्गालाल की ओर से घाड़ थाने में दर्ज कराया गया है।
टोडारायसिंह. पुलिस ने गणेशगंज में रविवार देर शाम गणेती सरपंच के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गणेती सरपंच हरिकांत मीणा के साथ हमीरपुर निवासी मनराज, गणेशगंज निवासी घासी, खुशीराम, गोपाल, राकेश व शंकर ने एक राय होकर मारपीट की।
Published on:
24 Sept 2019 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
